- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीहोर
- /
- सीहोर: वैक्टर जनित रोग नियंत्रण...
सीहोर: वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क,सीहोर। सीहोर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम पर एक अंतरविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत मच्छर जनित बीमारियों विशेषकर डेंगू नियंत्रण हेतु चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें डेंगू नियंत्रण हेतु अन्य विभागों का सहयोग प्रदान करने पर चर्चा की गई। अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को पत्र लिखकर प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा लार्वा नष्ट करवाने की गतिविधि हेतु कहा गया। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि एसडीएम श्री जैन ने बैठक में निर्देशित किया कि नगर पालिका अधिकारी सीहोर को पत्र लिखकर कचरा वाहनों में संदेश प्रसारित करने एवं वार्ड के अनुसार सफाई कर्मचारियों के द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने हेतु निर्देश प्रेषित करने बाबत पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग के द्वारा जन षिक्षकों की कार्यषाला आयोजित करने के लिए सहायक खंड षिक्षा अधिकारी का कहा गया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टीआर उईके, जिला मलेरिय अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, डिप्टी मीडिया अधिकारी उषा अवस्थी, सहायक मलेरिया अधिकारी शीलोमित वसुनिया, शिक्षा विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एचएस नीमजे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   27 July 2020 4:27 PM IST