नाबालिग साली के साथ बहनोई व उसका छोटा भाई करता रहा दुराचार  

Minor raped by her relative and his younger brother, case filed
नाबालिग साली के साथ बहनोई व उसका छोटा भाई करता रहा दुराचार  
नाबालिग साली के साथ बहनोई व उसका छोटा भाई करता रहा दुराचार  

डिजिटल डेस्क, लवकुश। नगर थाना प्रभारी केबीआर द्वारा बताया गया कि लवकुश नगर थाना अंतर्गत (परिवर्तित नाम एवं पता) ग्राम  मुरेरी निवासी रोशनी पुत्री रोशन की बड़ी बहन खुशी की शादी आज से 3 साल पहले लवकुशनगर थाना अंतर्गत ग्राम गुड़ा निवासी अब्दुल मजीद आयु 25 वर्ष के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी बहन ज्यादातर अपने बहनोई के यहां ग्राम गुड़ा में ही रहा करती थी। करीब 5-6 माह पहले बड़ी बहन को बच्चा होना था, जिससे घर में कामकाज एवं बहन की देखरेख करने के लिए छोटी बहन रोशनी जिसकी आयु करीब 14 वर्ष है, वह अपने बहनोई अब्दुल मजीद के यहां रहने लगी। कुछ दिन बाद बहनोई की नियत में फर्क आ गया और उसने नाबालिग साली को बहला फुसला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिए और निरंतर कई बार कई उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पारिवारिक पंचायत जोड़ी गई
घटना दिन गुरुवार दिनांक 11 अप्रैल 2019 को शाम के करीब 6:00 बजे की है, जब नाबालिग साली बहनोई के खेत पर काम कर रही थी। उसी समय बहनोई के छोटे भाई राजू उर्फ अब्दुल खान की नियत भी नाबालिग साली के प्रति बुरी हो गई। जिससे उसने खेत पर ही नाबालिग साली के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। इस संबंध की नाबालिग साली द्वारा घर पर शिकायत की गई तो पारिवारिक पंचायत जोड़ी गई, जिसमें नाबालिग साली को समझाया गया कि बहनोई के छोटे भाई राजू के साथ शादी कर लो। जिस पर नाबालिग साली ने राजू के साथ शादी करने से मना कर दिया और वह कहती रही की मैं अपने बहनोई अब्दुल मजीद के साथ पत्नी बन कर रहूंगी। किंतु उपरोक्त संबंध में जब सहमति दोनों पक्षों की सहमति नहीं बन सकी। तब तीन दिन बाद नाबालिग रोशानी द्वारा थाना लवकुशनगर आकर अपनी आप बीती बताई जिससे थाना प्रभारी के बी आर्य द्वारा तुरंत एक्शन में आकर अपने साथ महिला आरक्षक गीता सिंह एवं एसआई जुबेर खान, आरक्षक महेंद्र सचान एवं विश्वकर्मा के साथ मौके पर जाकर दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया एवं दोनों आरोपी भाइयों के विरुद्ध अपराध धारा 376(2छ), 506, 34 आईपीसी एवं 5/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया।

Created On :   15 April 2019 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story