प्रेमिका के घर पर ताला लगा पाया तो की अंधाधुंध फायरिंग

Miscreants attacked on house of girl after seeing lock on door
प्रेमिका के घर पर ताला लगा पाया तो की अंधाधुंध फायरिंग
प्रेमिका के घर पर ताला लगा पाया तो की अंधाधुंध फायरिंग

डिजिटल डेस्क, हरपालपुर। नगर के काकुनपुरा रोड में एक मकान के बाहर उत्तरप्रदेश के अपराधियों ने हवाई फायर करके दहशत फैलाई। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया गया कि आरोपी का महिला से प्रेम प्रसंग है। वह सुबह उससे मिलने आया। घर के बाहर मकान में ताला लगा देखकर वह भड़क गया और जमकर फायरिंग की। इसके बाद महिला से मोबाइल पर बातचीत कर उसे जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जान से मारने की दी धमकी
घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने एकत्रित होकर महिला को इस घटना के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। इस पर महिला थाने पहुंची और शिकायती आवेदन दिया। इस दौरान आरोपी अनिल यादव ने महिला को दोबार मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। महिला उससे बार-बार उनकी लोकेशन जानने का प्रयास कर रही थी तो अनिल यादव शातिर अपराधियों की तरह उससे बातचीत कर लोकेशन बताने से बच रहा था। वह महिला की लोकेशन ले रहा था। आरोपी ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि तेरी किस्मत अच्छी थी तो बच गई। अब रात में आकर हमला करूंगा, देखता हूं कौन बचाता है। मोबाइल पर बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को बताया कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में कारतूस हैं। वह इससे कई लोगों की हत्या कर सकता है। वहीं इस घटना के संबंध में मोहल्ले वालों का कहना है कि मामला देह व्यापार से जुड़ा हुआ है।

क्या है मामला
नगर के वार्ड क्रमांक 2 अरजरिया कॉलोनी, काकुनपुरा रोड में सुबह करीब 11:45 बजे उत्तरप्रदेश के रेबन गांव का अनिल यादव व एक अन्य आरोपी मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे। यहां एक मकान में एक महिला किराए पर रहती है। इस महिला का पति बाहर रहता है। महिला और आरोपी के बीच हुई मोबाइल पर बातचीत के अनुसार इन दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है। अनिल यादव इस महिला से मिलने आया था। जब उसने मकान के बाहर ताला लगा देखा तो महिला के मोबाइल पर कॉल किया। इस दौरान काफी देर तक महिला का मोबाइल व्यस्त बताता रहा। इस पर आरोपी अनिल यादव भड़क गया। उसने मकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मोहल्लेवालों ने बताया कि आरोपी अनिल यादव ने पांच राउंड फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गए। घर के बाहर न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोग आनन-फानन में घरों के अंदर चले गए।

इनका कहना है
महिला ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत अनिल यादव नाम के युवक के खिलाफ  की है। मामले की जांच की जा रही है।
- वीपी गोटिया, थाना प्रभारी हरपालपुर

 

Created On :   2 Jan 2019 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story