- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- एटीएम बदलकर लगाया 78 हजार का चूना
एटीएम बदलकर लगाया 78 हजार का चूना
डिजिटल डेस्क सतना। बिरसिंहपुर में एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर बदमाशों ने 78 हजार 500 रूपए पार कर दिए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार त्रिपाठी पुत्र रामसोहावन त्रिपाठी 55 वर्ष निवासी मझियार, थाना धारकुंडी बीते 16 जून को पीएनबी के एटीएम कार्ड से रूपए निकालने के लिए बिरसिंहपुर आए थे, जहां तकरीबन 1 बजे बूथ में जाकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की लेकिन पैसे नहीं निकले और कार्ड भी फंस गया। तब पहले से वहां मौजूद युवक ने कहा कि मशीन काम नहीं कर रही है। इसी बीच दो और लड़के आ गए, जिनमें से एक में चेहरे पर मास्क लगा रखा था और दूसरे ने लाल गमछे बांध रखा था। दोनों बदमाशों ने मदद के बहाने कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम दे दिया, जिसके बाद संतोष गांव चले गए। इधर युवकों ने एटीएम के जरिए साढ़े 78 हजार रूपए निकाल लिए।
सीसीटीवी में दिखे बदमाशों के चेहरे
जब पैसे कटने का एसएमएस खाताधारक के पास पहुंचा तो वह अगले दिन बैंक पहुंचे और कार्ड लॉक कराने के बाद थाने में शिकायत की, जिस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने एटीएम और पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिनमें दोनों संदेही नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे भी देखे जा सकते हैं। जांच टीम का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
Created On :   24 Jun 2020 4:07 PM IST