दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में 20 हजार से अधिक दिव्यांगों को किया जाये लाभान्वित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में 20 हजार से अधिक दिव्यांगों को किया जाये लाभान्वित

डिजिटल डेस्क, रीवा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिव्यांगजन परीक्षण शिविर की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत सरकार के एलम्को संस्था के सहयोग से आगामी 18 नवम्बर से जिले में एवं जनपद मुख्यालयों में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षण शिविर में कम से कम 20 हजार से अधिक दिव्यांगजनों का परीक्षण करायें। उन्होंने कहा कि एलम्को संस्था दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें लगने वाले कृत्रिम अंगों का चिन्हांकन करेगी। इसके साथ ही शिविर में ही दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। इसके लिये मेडिकल बोर्ड शिविर स्थल में प्रात: 10 बजे से उपस्थित रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग शिविर का अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार करें तथा माइक के माध्यम से उद्घोषणा द्वारा लोगों को जानकारी दें ताकि शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजन आकर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक नि:शक्तजन जिसे उपकरण की आवश्यकता है उसे शिविर स्थल लाकर उपकरण हेतु चिन्हांकित करना है। यह शिविर चिन्हांकन एवं पंजीयन शिविर है। कलेक्टर ने कहा कि एलम्को संस्था जिले में पहली बार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने आ रही है। अत: नगर पंचायत के सीएमओ तथा जनपद के सीईओ पूर्ण समर्पण, संवेदनशीलता एवं मानवीयता के साथ अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुल जनसंख्या का तीन प्रतिशत दिव्यांगजन हैं। इन्हें लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि दिव्यांगजनों को उपकरण के चिन्हांकन के लिये अपने साथ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, 6 रंगीन पासर्पोट साइज फोटो, समग्र आईडी, आय प्रमाण पत्र एवं सक्रिय मोबाइल नम्बर लेकर आना है। यदि दिव्यांगजनों के पास दिव्यांगजन प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र नहीं है तो भी उसे लाभान्वित किया जायेगा। उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र शिविर स्थल में ही बनाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में अस्थि बाधित हेतु ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी एवं कृत्रिम अंग (नकली हाथ एवं पैर), वाकर, श्रवण एवं मूक बधिर हेतु मशीन, मानसिक मंद हेतु किट तथा दृष्टि बाधित हेतु केन (स्मार्ट फोन एवं केन) के वितरण हेतु चिन्हांकन किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि 200 या उससे अधिक हितग्राहियों को बैट्री चलित ट्राइसिकिल प्रदान करने के लिये चिन्हांकित किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि शिविर स्थल में टेंट, माइक, भोजन, नाश्ता एवं पेयजल की व्यवस्था जनपद पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों में यह व्यवस्था नगर पंचायत के सीएमओ द्वारा की जायेगी। सीईओ ने कहा कि दिव्यांग शिविर के माध्यम से हमें दिव्यांगों के सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। इसे पूरे दिल के साथ समर्पित भावना के साथ करें। इससे आपको भी संतोष मिलेगा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक अनिल दुबे, जनपद के समस्त सीईओ, नगर पंचायत के सीएमओ एवं एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   11 Nov 2020 3:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story