जहरीला भोजन खाकर दर्जनों नर्सिंग छात्राएं हुई बीमार, खाने में मिला था कनखजूरा

More than dozen nursing students admitted to hospital due to toxic food
जहरीला भोजन खाकर दर्जनों नर्सिंग छात्राएं हुई बीमार, खाने में मिला था कनखजूरा
जहरीला भोजन खाकर दर्जनों नर्सिंग छात्राएं हुई बीमार, खाने में मिला था कनखजूरा

डिजिटल डेस्क,सीधी। शहर के उत्तर करौंदिया स्थित नर्सिंग हास्टल में जहरीला भोजन करने से दो दर्जन प्रशिक्षु नर्स अचानक बीमार हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित नर्स छात्राओं के लिए पकाई गई दाल में कनखजूरा पाया गया है। हालांकि उपचार के बाद पीड़ित छात्राओं के स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग हास्टल की छात्राओं को हर रोज की तरह आज शुक्रवार की सुबह जब भोजन परोसा गया तो भोजन करते ही उन्हें उल्टियां होने लगीं साथ ही नशा एवं पेट में दर्द की शिकायत हो गई। जिस पर हास्टल में मौजूद अन्य छात्राओं द्वारा उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन और छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। मामले की जानकारी CMHO एवं अन्य अधिकारियों को दी गई।

बताया जा रहा है कि हास्टल में भोजन पकाने का टेंडर सर्वोदय कल्याण समिति को मिला है, लेकिन समिति द्वारा छात्राओं के भोजन में गुणवत्ता की अनदेखी शुरू से ही की जाती आ रही है। जिसकी शिकायत भी छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन से की जा चुकी है, लेकिन शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया है। हास्टल में आने वाली नर्स छात्राओं की कॉलेज सुबह 8.30 बजे से संचालित होती है। समिति द्वारा छात्राओं को सुबह 7 बजे नास्ता व आठ बजे भोजन दे दिया जाता है। कुछ छात्राएं भोजन कर कॉलेज जाती हैं, जबकि ज्यादातर छात्राएं टिफिन में भोजन लेकर कॉलेज जाती हैं, जो दोपहर में लंच टाइम में भोजन करती है।

रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी नाश्ते के बाद करीब दो दर्जन छात्राएं भोजन करने के बाद कॉलेज के लिए तैयार होने लगी तो उनकी एक-एक करके तबियत बिगड़ने लगी। जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया, और छात्राओं द्वारा ही उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसी दौरान खाने की पड़ताल की गई तो दाल में जहरीला कीड़ा कनखजूरा पाया गया।

इन छात्राओं की तबियत हुई खराब
विषाक्त भोजन करने से नर्सिंग कॉलेज की बीमार पड़ने वाली छात्राओं में सुमन पाण्डेय पिता सुरेन्द्रमणि पाण्डेय 21 वर्ष, प्रिया शर्मा पिता उमेश शर्मा 20 वर्ष, स्वाती सोनी पिता उमेश सोनी 20 वर्ष, साया बानो पिता रिजबान 22 वर्ष, प्रीति साहू पिता काशीराम साहू 19 वर्ष, आकृति पाण्डेय पिता रमेश पाण्डेय 19 वर्ष, ज्योति मिश्रा पिता कृष्ण कुमार मिश्रा 20 वर्ष, अनुसुइया देशमुख पिता साधूराम देशमुख 23 वर्ष, सोनम गौतम पिता राजेन्द्र गौतम 20 वर्ष, प्रीति साकेत पिता भगवानदीन साकेत 18 वर्ष, रूक्मिणी पाण्डेय पिता सूर्यप्रकाश पाण्डेय 20 वर्ष, हेमा शुक्ला पिता मुनीन्द्र शुक्ला 20 वर्ष, स्मृति सिंह पिता योगेन्द्र सिंह 20 वर्ष, अंजली गुप्ता पिता अशोक गुप्ता 21 वर्ष, वैशाली विश्वकर्मा पिता नागेन्द्र विश्वकर्मा 22 वर्ष, अनुजा पटेल पिता संतोष पटेल 22 वर्ष, सकुन साहू पिता पुरूषोत्तम साहू 20 वर्ष, प्रिया चतुर्वेदी पिता उमेश 20 वर्ष, सबीना बानो पिता अब्दुल रहीम 21 वर्ष, सुमन पाण्डेय, सुषमा सिंह पिता संजीव सिंह 20 वर्ष, शालिनी रहनडॉ ले अनिल रहनडॉ ले 20 वर्ष एवं समावी पिता रिजवान खान 21 वर्ष शामिल हैं।

टेंडर की डेट समाप्त
जीएनएम छात्रावास में नर्सिंग छात्राओं को नाश्ता भोजन कराने के लिए पूर्व में जो टेंडर किया गया था, उसकी डेट समाप्त हो चुकी है। CMHO कार्यालय से नये टेंडर निकाले जा रहे हैं, लेकिन एक के अलावा अभी तक दूसरा केाई टेंडर लेने नहीं आया है। नर्सिंंग छात्राएं भोजन के लिए प्रतिमाह 1500 रुपए अपने जेब से खर्च करती हैं, किेंतु इसके बाद भी गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं मिल पाता है। नाश्ता, भोजन घटिया होने की पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

शुक्रवार को तो लापरवाही की हद ही हो गई जिसका खामियाजा दो दर्जन नर्सिंग छात्राओं को भुगतना पड़ा है। बताया जा रहा है कि छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने नाम के ठेकेदार रखे गए हैं, जबकि पूरा संचालन विभागीय कर्मचारी द्वारा ही किया जाता है। टेंडर की अवधि समाप्त होने के बाद भी पुराने ठेकेदार से ही भोजन बनवाया जा रहा था।

इनका कहना है
नर्सिंग कालेज के  छात्राओं की भोजन करने से तबियत बिगड़ी है लेकिन इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
डॉ . व्ही बी सिंह, CMHO, सीधी

आज सुबह नर्सिंग कालेज की 20-22 छात्राओं की तबियत भोजन के बाद अचानक खराब हो गई थी। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू की गई है जो भी दोषी मिलेगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी।
शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम, गोपद बनास

Created On :   23 Jun 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story