तीन मासूम बच्चों को फांसी देकर खुद फंदे पर झूल गई मां

Mother hangs herself by hanging three innocent children
तीन मासूम बच्चों को फांसी देकर खुद फंदे पर झूल गई मां
तीन मासूम बच्चों को फांसी देकर खुद फंदे पर झूल गई मां


डिजिटल डेस्क सागर। बंडा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया चौदा में सोमवार को दर्दनाक घटना सामने आईख् जिसमें महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद खुद भी फंदे पर झूल गई। तीनों बच्चों समेत महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मौका मुआयना किया। एसपी ने बताया कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
जानकारी के अनुसार पिपरिया चौदा निवासी हरिसिंह लोधी की 26 वर्षीय पत्नी कुंतीबाई, पुत्र पुष्पेंद्र उम्र 7 वर्ष, पुत्री हर्षिल 4 वर्ष, पुत्र अंकित 2 वर्ष की फांसी से मृत्यु हुई है। बड़ी बात यह है कि हरिसिंह लोधी और उनके परिजन इस घटना को लेकर अंजान बने हुए हैं। वहीं पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद कुंती के सानौधा निवासी भाई पिपरिया चौदा पहुंचे उन्होंने ससुराल वालों पर प्रताडऩा देने और घटना को छिपाने के आरोप लगाए है। इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।

Created On :   7 Oct 2019 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story