साइबर घटनाओं से निपटने 5000 जवान ट्रेनिंग कर रहे :डीजीपी

MP DGP said 5000 constable are being trained to deal with cyber crime
साइबर घटनाओं से निपटने 5000 जवान ट्रेनिंग कर रहे :डीजीपी
साइबर घटनाओं से निपटने 5000 जवान ट्रेनिंग कर रहे :डीजीपी

डिजिटल डेस्क छतरपुर। प्रदेश पुलिस के मुखिया ने किया छतरपुर का दौरा कर वरिष्ट अधिकाररियों से चर्चा की तथा पत्रकरों से हुए रूबरू हुए । मध्य्प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला आज छतरपुर पहुंचे सबसे पहले उन्होंने शासन द्वारा संचालित पीडि़त प्रतिकार योजना के तहत पीडि़त परिवार की महिला को 6 लाख की आर्थिक सहायता दी ।

                             बुधवार को छतरपुर पहुचे डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहां की आंकड़ों के हिसाब से रेत उत्खनन के मामले में सबसे ज्यादा कार्यवाही हुई है । रेत माफियाओं पर कार्रवाई करना पुलिस का काम नहीं है यह काम माइनिंग का है । साइबर सेल की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेंड स्टाफ की आवश्यकता होती है ।अभी मध्यप्रदेश में पुलिस बल की कमी है लेकिन इसे पूरा करने के लिए लगातार भर्ती जारी है । 

साइबर का्रइम में अपराधियों व्दारा रोज नई ट्रिक अपनाई जाती है ।साइबर सेल की बढ़ रही घटनाओं को स्वीकारते हुए मध्य्प्रदेश के पुलिस महानिदेशक  ने कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए 5000 जवान ट्रेनिंग कर रहे हैं जो मार्च से जिले वार जिले साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने का प्रयास करेंगे इस मौके पर सागर आई जी, छतरपुर कलेक्टर रमेश भण्डारी छतरपुर एसपी विनीत खन्ना सहित संभाग से सभी एसपी, मौजूद रहे । डीजीपी ने ली 5 जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अपराध रोकने हर संभव प्रयास किए जाएं । प्रतिकार योजना से पीडि़त माहिला को दी गई 6 लाख की राशि के बाद आपने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए भी पुलिस कारगर कदम उठा रही है ।मध्य्प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला आज छतरपुर पहुंचे  छतरपुर का दौरा कर वरिष्ट अधिकाररियों से चर्चा की तथा पत्रकरों से हुए रूबरू हुए ।

 

Created On :   7 Feb 2018 4:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story