नागालैंड विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ योशू का देहांत, पीएम मोदी ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, कोहिमा। नागालैंड विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ योशू का मुंबई के एक हॉस्पिटल में सोमवार को देहांत हो गया। योशू कई महीनों से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। 67 वर्षीय नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) नेता विखो-ओ के फेफड़ों का कैंसर का पता चला। जिसके बाद से उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था।
उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा 10 बच्चे हैं। योशू के पार्थिव शरीर को आज (मंगलवार) नागालैंड लाया जाएगा। योशू ने कोहिमा जिले की दक्षिणी अंगामी-एक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक चुनाव जीता है। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, "नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष के निधन से दुखी हूं। वह एक मेहनती नेता थे। जिन्होंने अपना जीवन नागालैंड की प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना।"
Anguished by the demise of the Speaker of Nagaland’s Assembly, Er. Vikho-o Yhoshu. He was a diligent leader who devoted his life towards the progress of Nagaland. My thoughts are with his family and supporters in these moments of sadness. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2019
Created On :   31 Dec 2019 10:15 AM IST