- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- नगरपालिका ने सीज कीं दर्जन भर मांस...
नगरपालिका ने सीज कीं दर्जन भर मांस की दुकानें, व्यवसायी भड़के
डिजिटल डेस्क सीधी। शहर के लालता चौराहे में मांस व्यवसाइयों की 12 दुकानों को सीज किया गया है। मांस विक्रय से जुड़े व्यवसाइयों द्वारा स्लाटर हाउस न जाने को लेकर नगरपालिका एवं राजस्व अमले द्वारा यह कार्रवाई की गई है। दुकानों को सीज करने की घटना को व्यवसाइयों ने प्रशासनिक दबंगई बताया है।
ज्ञात हो कि शहर के लालता चौराहे में बिकने वाले मांस को लेकर व्यवसाइयों के लिये पोस्टआफिस के पीछे नगरपालिका द्वारा स्लाटर हाउस का निर्माण कराया गया है जिसके लिये चौराहे में मांस विक्रय करने वाले विक्रेताओं को स्लाटर हाउस में जाने के लिये पिछले माह नगरपालिका द्वारा नोटिस दिया गया था। किंतु व्यवसायी स्लाटर हाउस न जाकर अपनी दुकान बंद किये हुये थे। इधर चौराहे में मांस विक्रय करने के आरोप पर तहसीलदार प्रियंका, नगरपालिका राजस्व निरीक्षक पवन सिंह अमले के साथ लालता चौराहा पहुंचे और व्यवसाइयों को दुकान के अंदर रखे मांस मुर्गा, मछली को बाहर कराने के साथ ही दुकानों को एक तरफ से सीज करने की कार्रवाई शुरू की गई।
स्लाटर हाउस में नहीं हैं सुविधाएं
इस कार्रवाई से मांस व्यवसाइयों में नाराजगी देखी गई। व्यवसाइयों का आरोप रहा कि निर्मित कराये गये स्लाटर हाउस में सुविधाएं नहीं हैं। बगल में शराब भ_ी होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शराब भ_ी हटने पर ही वे नवीन स्लाटर हाउस में मांस विक्रय का कार्य कर सकते हैं। हालांकि व्यापारियों के इस विरोध पर प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई बल्कि प्रतीक्षा की जाती रही कि व्यापारी खुद व खुद नवीन मीट हाउस में पहुंचकर दुकानदारी करेंगे। फिलहाल कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस अमला भी मौजूद रहा जिससे व्यवसाइयों में नाराजगी के बाद भी शांति बनी रही। कुल 12 दुकानों को सीज किया गया है।
स्लाटर हाउस ले जाना चाहता है प्रशासन
लालता चौराहा, गांधी चौक एवं बस स्टैण्ड स्थित मांस व्यवसाइयों को स्लाटर हाउस में दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है। इसके लिये पूर्व में भी नगरपालिका द्वारा नोटिस दी जा चुकी है लेकिन मांस व्यवसायी स्लाटर हाउस न जाकर चौराहे में ही मांस विक्रय करते आ रहे थे। जिसकी शिकायत धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा की जा रही थी। हालांकि लंबे समय से मांस व्यापारी दुकान में रखकर मांस विक्रय नहीं कर रहे थे फिर भी व्यापारियों को लेकर शिकायत की जा रही थी। दरअसल में नवीन मीट मार्केट बनने के बाद व्यापारियों को हटाने की पहल पूरी नहीं हो पा रही थी इसीलिये जबरन दुकान सीज करने और कार्रवाई करने का काम किया गया है। मांस विक्रेता अभी भी शराब हटाने की मांग पर अड़े हुये हैं। उनका कहना है कि वे लालता चौराहे में मांस विक्रय नहीं कर रहे थे यह सब दवाब बनाने के लिये किया गया है।
इनका कहना है-
मांस विक्रय के लिये संचालित दुकानों को सीज करने संबंधी कार्रवाई तहसीलदार की मौजूदगी में किया गया है। व्यवसाइयों के लिये स्लाटर हाउस का निर्माण कराया गया है जिसका उपयोग वह नहीं कर रहे हैं। शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
अमर सिंह सीएमओ, नगरपालिका सीधी।
Created On :   14 March 2018 1:27 PM IST