डायल 112 राज्य में दूसरी बार नागपुर ग्रामीण पुलिस को मिला प्रथम क्रमांक

Nagpur Rural Police got first number for the second time in Dial 112 state
डायल 112 राज्य में दूसरी बार नागपुर ग्रामीण पुलिस को मिला प्रथम क्रमांक
 नागपुर डायल 112 राज्य में दूसरी बार नागपुर ग्रामीण पुलिस को मिला प्रथम क्रमांक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुसीबत में फंसे नागरिकों को समय पर पुलिस की मदद मिल सके इसलिए महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग ने 27 सितंबर 2021 से ‘डायल 112’ की  शुरुआत की। नागपुर ग्रामीण जिले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर के मार्गदर्शन में यह उपक्रम नागरिकों की सुविधा में सराहनीय रहा है। अभियान के तहत मिल रहे प्रतिसाद के आकलन में नागपुर ग्रामीण पुलिस ने राज्य में लगातार दूसरी बार फस्ट रेटिंग हासिल की है। किसी भी परेशानी में पीड़ित, खासकर महिलाओं को जल्द ही पुलिस विभाग से मदद दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में ‘डायल 112’ उपक्रम शुरू किया। अप्रैल- 2022 में जिला नागपुर ग्रामीण दल से करीब 923 पीड़ितों ने मदद के लिए संपर्क किया। कार्यक्षेत्र ग्रामीण भाग में होने के बावजूद भी कम से कम समय में ‘डायल 112’ वाहन पीड़ितों तक  समय पर पहुंच कर सहायता करने में सफल रहा। इस संपूर्ण कॉल का समय 9 मिनट होकर कम समय में लोगों को सहायता प्रदान करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसी प्रकार मई 2022 में विभाग को 1076 पीड़ितों के कॉल रिसीव होकर कम समय में लोगों को सहायता प्रदान करने का समय 7.58 मिनट रहा। सफलता के लिए एसपी मगर ने  दल में कार्य करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत लभाने, पुलिस उपनिरीक्षक संदीप सडमेक व पुलिस कर्मचारी ऑपरेटर सहित  25 अधिकारियों व कर्मचारियों को क्राइम मीटिंग में प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

Created On :   18 Jun 2022 10:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story