- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नायलॉन मांजा : 80 हजार का माल जब्त,...
Nagpur News: नायलॉन मांजा : 80 हजार का माल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

- कलमना पुलिस ने की कार्रवाई
- सख्ती के बावजूद शहर में बिक रहा नायलॉन मांजा
Nagpur News कलमना पुलिस ने नायलॉन मांजा की अवैध बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को धरदबोचा। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे 40 चकरी नायलॉन मांजा सहित करीब 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
संदेह के आधार पर दबोचा : आरोपी हारिस इरफान फकीरा 19, मेमन कॉलोनी, पोची कॉलोनी, जकात बिल्डिंग, कामठी रोड, कलमना, नागपुर निवासी है। गत 24 दिसंबर को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मेमन कॉलोनी, नागपुर में रहने वाला हारिस नामक युवक प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने मेमन कॉलोनी स्थित जकात बिल्डिंग के पास में छापेमारी की। मौके पर एक युवक प्लास्टिक का बोरा लेकर खड़ा दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया।
यह भी पढ़े -सिंहावलोकन 2025 दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, डी. गुकेश ने किया निराश, शतरंज में ऐसा रहा साल
तलाशी लेने पर प्रतिबंधित “मोनो काइट फाइटर” लेबल वाला 40 चकरी नायलॉन मांजा सहित करीब 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। कलमना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 125, 223 , सहधारा 5 और 15 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस आयुक्त शिवाजीराव राठोड, पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम और सहायक पुलिस आयुक्त रोहित आव्हाल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
शहर में 131 जगहों पर नाकाबंदी शुरू :नववर्ष के स्वागत से पहले शहर में कानून-व्यवस्था और यातायात सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से नागपुर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। नववर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए पुलिस विभाग ने शहर के 131 प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी शुरू कर दी है। इस नाकाबंदी के माध्यम से संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की नियमित जांच करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना दस्तावेज वाहन चलाने वालों और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
देर रात तक चलने वाली इस कार्रवाई में पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। इस संदर्भ में पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंगल ने सभी मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई : उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या या सड़क दुर्घटना न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। गहन जांच के साथ-साथ पुलिस को नागरिकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। शहर के कलमना, यशोधरानगर, कपिलनगर, इमामवाड़ा, अजनी, हुडकेश्वर सहित अन्य सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है। प्रमुख चौराहों, शहर की सीमाओं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोककर जांच की जा रही है। संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   26 Dec 2025 1:44 PM IST














