- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- नवागत कमिशनर एवं नगर निगम प्रशासक...
नवागत कमिशनर एवं नगर निगम प्रशासक श्री शुक्ला ने की नगर निगम की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा निर्माण कार्यों को तेजी से करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, सागर। नवागत कमिश्नर एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने आज सागर नगर निगम की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।बैठक में उन्होंने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में गति लाने और उन्हें तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत मिशन के अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट, पार्कों के निर्माण जैसे लेकसाइड पार्क, काकागंज ट्रैफिक पार्क आदि की प्रगति की भी समीक्षा की। शहरवासियों को चैबीसों घंटे जल प्रदान करने के उद्देश्य से जल प्रदाय योजना को भी शीघ्र क्रियान्वित करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने तथा उनका गृह प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कनेरादेव तथा मैनपानी में बन रहे घरों में पानी तथा बिजली व्यवस्था एक महीने के भीतर उपलब्ध कराए। श्री शुक्ला ने कहा कि, कोरोना काल के दृष्टिगत स्वच्छता अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा स्वच्छता संबंधी कार्यों को प्राथमिकता पर रखें।
Created On :   29 Sept 2020 3:55 PM IST