धार: नोडल अधिकारी अपने कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराएं - आलोक कुमार सिंह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धार: नोडल अधिकारी अपने कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराएं - आलोक कुमार सिंह

डिजिटल डेस्क, धार। धार बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों तथा सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक गुरूवार को यहॉं जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिय सौंपे गए कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में पूर्ण कराएं, इसमें कौताही न बरती जावे। श्री सिंह ने मेनपावर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, स्वीप प्लान, व्यय प्रबंधन, आदर्ष आचरण संहिता का पालन, बैलेट पेपर, मतपत्र, डमी बैलेट मतपत्र, मतदान अधिकारी, कर्मचारी, मानदेय, डाक मत पत्र, नाम निर्देशन पत्र, सामग्री व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, ईव्हीएम मैनेजमेंट, कम्यूनिकेशन प्लान इत्यादि कार्यो की व्यापक समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराएं। श्री सिंह ने पीठासीन अधिकारी-1 एवं 2 का प्रशिक्षण शीघ्र रखने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर शासकीय महाविद्यालय धार, शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक क्रमांक-1 घोडा चौपाटी धार तथा शासकीय आनंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 घोडा चौपाटी धार में प्रशिक्षण रखा जावेंगा। प्रत्येक कक्ष में 6 दल के 24 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने मतदान दलों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री विवेक कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर सुश्री दिव्या पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर श्री वीरेन्द्र कटारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर श्री विजय राय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

Created On :   9 Oct 2020 8:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story