PM Modi MP Visit: एमपी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जैश कमांडर के कबूलनामे पर भी दी प्रतिक्रिया, कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को घुटने पर...'

एमपी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जैश कमांडर के कबूलनामे पर भी दी प्रतिक्रिया, कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को घुटने पर...
  • पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर दी एमपी को बड़ी सौगात
  • ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का किया जिक्र
  • जैश कमांडर के कबूलनामे पर पीएम ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) को 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने एमपी को बड़ी सौगात दी है। साथ ही अपना जन्मदिन मनाने वे एमपी राज्य के धार जिले पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया है। संबोधित करते वक्त उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और आर्मी की सफलता का जिक्र किया है। इसी बीच उन्होंने जैश कमांडर मसूद इलियास के रोने वाले कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्तान से आए हुए आंतकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था और हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को उजाड़कर रख दिया है।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने बोला है, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक आंतकी ने रो रोकर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है।

जैश कमांडर ने कबूलनामे में क्या कहा?

जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने कुछ समय पहले ही एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, 7 मई को भारत के बहावलपुर पर हमले को लेकर मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि, ये हमला ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही करवाया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर ने दिया मसूद अजहर को भारी झटका

मसूद अजहर, जैश-ए-मोहम्मद का मास्टरमाइंड है। उसका परिवार बहावलपुर में ही रहता था। साथ ही उसके संगठन के दावे से ये भी साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने मसूद अजहर को भारी झटका दिया है।

Created On :   17 Sept 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story