PM Modi 75th Birthday: सीएम योगी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक इन मुख्यमंत्रियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां

- पीएम मोदी का आज 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है
- देशभर के राज्यों के सीएम ने दी पीएम मोदी को बधाइयां
- सीएम योगी ने किया खास वीडियो शेयर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) को 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है। कई स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया है। साथ ही देश-विदेश से पीएम मोदी को बधाइयां मिल रही हैं। देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी को भर-भरकर बधाइयां दी हैं। सीएम योगी ने बधाई देते हुए एक खास वीडियो भी शेयर किया है।
सीएम योगी ने शेयर किया वीडियो
सीएम योगी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके लिए एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि, '140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!'
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दी बधाई
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, 'अपने जीवन का प्रत्येक क्षण और शरीर का प्रत्येक कण राष्ट्रसेवा को समर्पित करने वाले, भारत को आत्मनिर्भरता, आत्मगौरव और प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समस्त दिल्लीवासियों की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।'
बिहार के सीएम ने किया ट्वीट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।'
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी पीएम मोदी को बधाई
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट किया है, 'युगांतकारी निर्णयों, अद्वितीय कार्यशैली और दूरदर्शी नेतृत्व से मां भारती का गौरव बढ़ाने वाले, नए भारत के शिल्पकार, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके अथक परिश्रम, अटूट संकल्प और राष्ट्र–प्रथम की भावना ने भारत को अभूतपूर्व ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। आपके नेतृत्व में भारत सुधारों की नई गाथाएँ रचते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।'
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को बधाइयां देते हुए लिखा है, 'राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले, जन-आकांक्षाओं के संवाहक, विकसित भारत के वास्तुकार, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और लोकप्रिय जननेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और आपके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए।'
चंद्र बाबू नायडू ने किया ट्वीट
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम सचमुच भाग्यशाली हैं कि हमें सही समय पर सही नेता मिला है, जो स्पष्टता और दृढ़ संकल्प के साथ हमारे राष्ट्र का मार्गदर्शन कर रहा है। जनता और हमारे राष्ट्र की समृद्धि के प्रति उनकी पूर्ण प्रतिबद्धता, जो सबका साथ, सबका विकास और उनके द्वारा किए गए साहसिक सुधारों में परिलक्षित होती है, ने अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ है और पूरे देश में सार्थक बदलाव लाए हैं। अपनी निष्ठा से, उन्होंने हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा को मज़बूत किया है और 2047 तक विकसित भारत के अपने रोडमैप के साथ हमें विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य, असीम ऊर्जा और हमारी महान मातृभूमि के लिए समर्पित सेवा के लिए अनेक वर्षों तक उनकी कामना करता हूँ।'
Created On :   17 Sept 2025 12:27 PM IST