मौसम अपडेट: दिल्ली में देखने को मिलेगी भारी गर्मी, यूपी-बिहार में होगी झमाझम बारिश, हिमाचल में लैंडस्लाइड, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम

दिल्ली में देखने को मिलेगी भारी गर्मी, यूपी-बिहार में होगी झमाझम बारिश, हिमाचल में लैंडस्लाइड, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
  • देशभर में तरह-तरह का मौसम देखने को मिल रहा है
  • दिल्ली में गर्मी तो यूपी बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
  • हिमाचल में हुई लैंडस्लाइड में तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून की बारिश का दौर कई राज्यों में थमता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की तरफ से आने वाले ती चार दिनों तक पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, दिल्ली में तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हो जाएंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-बिहार में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच राजस्थान, पंजाब और गुजरात के भई अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की वापसी हो सकती है।

पूर्वोत्तर में कैसा रहने वाला है मौसम?

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल हैं।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

दिल्ली के बारे में जानें तो, यहां पर बारिश का दौर थमा हुआ है। दिल्लीवासियों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बादल भी छाए हैं, जिससे उमस भी हो रही है। आज दिल्ली का तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

यूपी में भारी बारिश

यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश के साथ गरज और चमक भी देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने लगा है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की ही संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में भी बदला मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो, यहां पर अचानक से मौसम बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार-पांच दिनों तक बारिश की संभावना देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने राज्य में करीब चार दिनों का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात को भारी बारिश होने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जिला सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में सोमवार रात लैंडस्लाइड होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लोगों को अलर्ट किया गया है और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

Created On :   16 Sept 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story