PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी आज मनाएंगे अपना 75वां जन्मदिन, मध्य प्रदेश में कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

- पीएम मोदी आज 75 वर्ष के पूरे हो गए हैं
- पीएम मोदी अपने जन्मदिन के खास अवसर पर जनकल्याणी योजनाओं की करेंगे शुरुआत
- पीएम मोदी करेंके एमपी में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। 17 सितंबर, 1950 को उनाक जन्म गुजरात के मेहसाणा शहर में हुआ था। वे लगातार तीन कार्यकाल तक राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रहे और फिर 2014 के बाद से वे तीसरी बार पीएम भी रहे हैं। आज पीएम मोदी एमपी में अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस खास अवसर वे एमपी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज वे पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और पखवाड़े भर चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे धार जिले के भैंसोला गांव में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान योजना की भी शुरुआत करेंगे।
सेवा पखवाड़ा से लोगों तक पहुंचने की कोशिश
मोदी सरकार सेवा पखवाड़ा की मदद से लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। मध्य प्रदेश के धार में मोदी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की भी शुरुआत करेंगे। इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य है कि महिलाओं को स्वस्थ्य और बेहतर बनाना है।
देशभर में लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर
मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर में करीब एक लाख से भी ज्यादा स्वास्थ्य शिविरों को लगाया जाएगा। 'सुमन सखी' चैटबॉट सभी माताओं और बहनों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देगा। 'आदि सेवा पर्व' आदिवासी इलाकों में विकास पर जरूरी ध्यान दिया जाएगा।
रक्तदान होगा देश में
'सेवा पखवाड़ा' के चलते बीजेपी के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे जरूरी काम करेंगे। बीजेपी का मानना है कि मोदी जी का जीवन बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है।
बिहार में रथ रवाना किए
सभी का मानना है कि पीएम मोदी का जीवन बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है। इसलिए ही पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर रथ रवाना किए हैं, जिस पर 'चलो जीते हैं' फिल्म दिखाई जाएगी। ये फिल्म पूरी तरह से पीएम मोदी के बचपन के संघर्षों पर आधारित है। बिहार में करीब 50 हजार से भी जयादा जगहों पर इस फिल्म को दिखाया जाएगा।
Created On :   17 Sept 2025 8:30 AM IST