भारत-पाकिस्तान मैच: पीएम मोदी पर सीएम भगवंत मान ने साधा निशाना, कहा- पंजाब से दुश्मनी निकाल रही बीजेपी

पीएम मोदी पर सीएम भगवंत मान ने साधा निशाना, कहा- पंजाब से दुश्मनी निकाल रही बीजेपी
  • भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया
  • पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर और ननकाना साहिब पर जाने से रोक
  • आतंक फैलाने में क्रिकेट के पैसों का होता है इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। दुबई में एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हुआ। इसको को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मान ने सोमवार को कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है, तो सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब क्यों नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि वह हमारी आस्था का केंद्र हैं क्रिकेट या व्यापार का साधन नहीं है।

पवित्र स्थलों पर जाने की मिले अनुमति

मुख्यमंत्री का कहना है कि बीजेपी पंजाब के लोगों से दुश्मनी निकाल रही है। मोदी सरकार क्रिकेट मैच का इंतजार कर सकती है, लेकिन आस्था का इंतजार नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को क्रिकेट मैच से मिले पैसों का इस्तेमाल आतंक फैलाने और नशे की फंडिंग में करता है।

भगवंत मान ने पंजाब बीजेपी नेताओं से सवाल पूछा कि क्या सुनील जाखड़ और रणनीत सिंह बिट्टू प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछेंगे? पीएम मोदी से सीएम मान ने अनुरोध किया है कि तुरंत इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करें और श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में बने पवित्र स्थलों पर जाने की अनुमति दें।

देशभर में विरोध प्रदर्शन

दुबई में बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने 9 विकेट चटकाएं। भारतीय बल्लेबाजों ने इस नंबर को चेस करते हुए 15.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने तीन विकेट लिए।

यह मुकाबल शुरू होने से पहले देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार की खूब आलोचना की। हालांकि, भारत ने मैच जीत लिया। इसके बाद सोमवार देर रात को देश के अलग-अलग राज्यों से आतिशबाजी की खबरें सामाने आईं। इसमें भारतीय टीम की जीत की खुशी में क्रिकेट प्रेमी जश्न मनाते नजर आए।

Created On :   15 Sept 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story