Maharashtra News: उद्धव ठाकरे के भरोसेमंद सहयोगी संजय राऊत की अचानक तबीयत हुई खराब, पीएम मोदी ने स्वस्थ होने की कामना

उद्धव ठाकरे के भरोसेमंद सहयोगी संजय राऊत की अचानक तबीयत हुई खराब, पीएम मोदी ने स्वस्थ होने की कामना
प्रवक्ता संजय राऊत की सेहत ठीक नहीं है। जानकारी मिली है कि उनकी तबीयत गंभीर रुप से खराब है। इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें भीड़-भाड़ और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के लिए बुरी खबर सामने आई है। उद्धव ठाकरे के भरोसेमंद सहयोग और पार्टी प्रवक्ता संजय राऊत की सेहत ठीक नहीं है। जानकारी मिली है कि उनकी तबीयत गंभीर रुप से खराब है। इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें भीड़-भाड़ और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी है। इनकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलते ही उन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि वह हमेशा से पार्टी की ढाल बनकर खड़े रहे है। जब भी पार्टी पर संकट आया तो उनका डट कर सामना किया है।

पार्टी प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

शिवसेना (उद्धव गुट) प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, "आप सभी ने मुझ पर हमेशा विश्वास रखा और प्रेम दिया, लेकिन फिलहाल मेरी तबीयत में अचानक कुछ गंभीर गड़बड़ी पाई गई है, मेरा इलाज चल रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा।"

संजय राऊत का आगे कहना है, "डॉक्टरों ने उन्हें बाहर जाने और भीड़ में शामिल होने पर रोक लगाई है। यह निर्णय मजबूरी में लिया गया है। मुझे विश्वास है कि मैं पूरी तरह स्वस्थ होकर नए साल में आप सबसे फिर मुलाकात करूंगा।"

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी को शिवसेना प्रवक्ता की तबीयत के बारे में खबर मिली तो उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस पर संजय राऊत ने पीएम की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और आगे कहा, "मैं और मेरा परिवार आपके आभारी हैं।"

पार्टी नेत्री सुषमा अंधारे ने की कामना

वहीं, उद्धव गुट की नेत्री सुषमा अंधारे ने भी उनकी सेहत के लिए प्रर्थना की है। और उन्होंने कहा, "हमें पता है कि भले ही आप सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच न जा सकें, लेकिन आपने जो वैचारिक लड़ाई शुरू की है, उसे आप इन दिनों भी जारी रखेंगे। जब हमारे पक्षप्रमुख पर चारों ओर से हमले हो रहे हैं, तब आपने इस शिवसेना के किले को बचाने के लिए छाती तानकर खड़े रहे।"

उनका आगे कहना है, "आप जल्द ही स्वस्थ होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। आपके साथ केवल शिवसैनिक ही नहीं, बल्कि हर दबा-कुचला व्यक्ति, जो भाजपा की दंडेलशाही से परेशान है, वह भी आपके साथ खड़ा है।" हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि, संजय राऊत कौन सी बीमारी से झूझ रहे हैं।

Created On :   31 Oct 2025 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story