Kharge Vs RSS: 'RSS पर लगे बैन..इनके और BJP के चलते बिगड़ी कानून-व्यवस्था', खड़गे का PM मोदी पर पलटवार

RSS पर लगे बैन..इनके और BJP के चलते बिगड़ी कानून-व्यवस्था, खड़गे का PM मोदी पर पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की आलोचना की थी। अब इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बैन लगा देना चाहिए।

भाजपा-RSS के कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ी

दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'ये मेरा विचार है और मैं खुलकर बोलूंगा कि RSS पर बैन लगाना चाहिए। अगर PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं तो ऐसा करें। देश में भाजपा-RSS के कारण कानून-व्यवस्था की दिक्कतें हो रही हैं।'

उन्होंने 18 जुलाई 1948 को तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल के एक लेटर का हवाला देते हुए कहा कि उस लेटर में सरदार पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी से कहा था कि आरएसएस ने देश में ऐसा माहौल बनाया, जिससे महात्मा गांधी की हत्या हुई।

दरअसल, खड़गे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सरदार पटेल ने उस विचारधारा पर बैन लगाया था जिससे बीजेपी का जन्म हुआ। आज के समय में भी दोबारा एक लौह पुरुष की आवश्यकता है, जो उस विचारधारा पर बैन लगा सके। खड़गे ने इसी सवाल के जवाब दिया।

नेहरू-पटेल के बीच अच्छे संबंध थे

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर कहा था कि सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया। खड़गे ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पटेल के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की, जबकि उनके बीच अच्छे संबंध थे। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते थे। नेहरू ने जहां भारत की एकता को आकार देने के लिए पटेल की सराहना की, वहीं पटेल ने नेहरू को देश के लिए एक आदर्श बताया था।

Created On :   31 Oct 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story