बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'घोषणा पत्र नहीं 'सॉरी पत्र' जारी करना चाहिए', तेजस्वी यादव का एनडीए पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। विपक्ष लगातार सत्ताधारी गठबंधन पर हमलावर है। इस क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने एनडीए के मैनिफेस्टो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए को घोषणा पत्र के बजाय 'सॉरी पत्र' जारी करना चाहिए। 20 साल सत्ता में रहने के बावजूद बिहार सबसे गरीब है।
 यह भी पढ़े -PM मोदी पर टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत
यह भी पढ़े -PM मोदी पर टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत
तेजस्वी यादव का निशाना
एनडीए के 'संकल्प पत्र' पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम को शायद यह भी नहीं पता होगा कि उस घोषणापत्र में क्या है। शायद उन्हें बोलने से रोकने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस छोटी कर दी गई। हमने उसे पढ़ा। एनडीए को इसके बजाय 'सॉरी पत्र' जारी करना चाहिए और बिहार के 14 करोड़ लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उनके 20 साल के शासन के बावजूद राज्य सबसे गरीब है। यहां कोई कारखाने नहीं हैं, कोई निवेश नहीं है। यह सरकार सभी क्षेत्रों में विफल रही है। इसलिए, उन्हें एक 'सॉरी पत्र' जारी करना चाहिए था। वे जल्दबाजी में घोषणा पत्र लेकर आए हैं।
 यह भी पढ़े -समृद्ध संस्कृति और राजनीति वाली दरभंगा विधानसभा सीट के चुनावी नतीजों में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिले
यह भी पढ़े -समृद्ध संस्कृति और राजनीति वाली दरभंगा विधानसभा सीट के चुनावी नतीजों में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिले
तेजस्वी की चुनावी भविष्यवाणी
राजद नेता ने कहा कि यह सिर्फ 'जुमला' है। बिहार की जनता इनके 'चाल, चरित्र' को पहचान चुकी है। इस बार वे एनडीए को करारा जवाब देंगे। महागठबंधन सरकार बनाएगा। राज्य की जनता बेरोजगारी खत्म करना चाहती है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रितपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सब कुछ कॉपी करते हैं। वे कहते हैं कि वे 1 करोड़ नौकरियां देंगे। वे मुझसे पूछते हैं कि मैं नौकरियां कहां से पैदा करूंगा। उन्हें बताना चाहिए कि वे ऐसा कहां से करेंगे।
Created On :   31 Oct 2025 2:57 PM IST













