Mallikarjun Kharge on RSS: 'खुद दंगाइयों के साथ खड़ी कांग्रेस', खरगे के RSS की बैन वाली मांग पर बीजेपी ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने का बयान देकर सियासी गलियारों में शिगूफा छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर गड़बड़ियों के लिए यही संगठन जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं।
 यह भी पढ़े -एनडीए के 'संकल्प पत्र' पर पीएम मोदी की गारंटी, 'बिहार के चौतरफा विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे'
यह भी पढ़े -एनडीए के 'संकल्प पत्र' पर पीएम मोदी की गारंटी, 'बिहार के चौतरफा विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे'
खरगे ने की आरएसएस को बैन करने की मांग
वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मेरा व्यक्तिगत विचार है कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।" साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा भी किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ को सच में बदलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि पटेल ने भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए आरएसएस को प्रतिबंधित किया था।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "आप (बीजेपी) हर चीज के लिए कांग्रेस को दोष देते हैं तो अपनी करतूत को भी देख लीजिए। सच को जितना मिटाने की कोशिश कर लो, वह नहीं मिटेगा। प्रधानमंत्री और बीजेपी हमेशा स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच झगड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि नेहरू और पटेल के बहुत अच्छे रिश्ते थे और पटेल ने नेहरू को जनता का नेता बताया था।"
उन्होंने कहा, "बीजेपी से कहना चाहता हूं कि दही में कंकड़ मत ढूंढो. आपका इतिहास सबको मालूम है। नेहरू ने ही सबसे पहले गुजरात में पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया था और सरदार सरोवर बांध की बुनियाद रखी थी।"
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरदार पटेल अन्य रियासतों की तरह पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया।
 यह भी पढ़े -अगर जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी भी सरदार पटेल को दी गई होती, आज यह समस्या नही रहती  साध्वी निरंजन ज्योति
यह भी पढ़े -अगर जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी भी सरदार पटेल को दी गई होती, आज यह समस्या नही रहती  साध्वी निरंजन ज्योति
बीजेपी ने खरगे के बयान पर किया पलटवार
पीएम मोदी ने गुजरात स्थित एकता नगर में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "सरदार पटेल का मानना था कि इतिहास लिखने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, बल्कि इतिहास बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।"
पीएम मोदी ने कहा, "सरदार पटेल पूरे कश्मीर का एकीकरण करना चाहते थे जैसा उन्होंने अन्य रियासतों के साथ किया था। लेकिन नेहरू जी ने उनकी इच्छा पूरी नहीं होने दी। कश्मीर का विभाजन हुआ, उसे अलग संविधान और अलग झंडा दिया गया और कांग्रेस की इस गलती का खामियाजा देश को दशकों तक भुगतना पड़ा।"
मल्लिकार्जुन खरगे के आरएसएस को बैन लगाने वाले बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर 50 से अधिक सालों तक सरदार पटेल की अनदेखी करने और उनके योगदान को कम करके आंकने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस कभी पटेल के पदचिन्हों पर नहीं चली और अब आरएसएस का विरोध करने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नहीं है। इसका मतलब भारतीय नाजी कांग्रेस है। उनकी तमाम साजिशों के बावजूद कोर्ट ने आरएसएस पर से प्रतिबंध हटा दिया। आरएसएस एक गैर-राजनीतिक संगठन है और सरकारी कर्मचारी उनकी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। कांग्रेस इतनी असहिष्णु है कि वे पीएफआई, एसडीपीआई और एमआईएम के दंगाइयों के साथ खड़े हैं, लेकिन आरएसएस के खिलाफ जहर उगलती हैं, जो देश के कल्याण के लिए काम कर रहा है।"
Created On :   31 Oct 2025 8:52 PM IST













