UP News: बीजेपी सांसद रवि किशन को गोली मारने की मिली धमकी, आरोपी ने खेसारी लाल यादव का समर्थन करते हुए कही ये बात

बीजेपी सांसद रवि किशन को गोली मारने की मिली धमकी, आरोपी ने खेसारी लाल यादव का समर्थन करते हुए कही ये बात
बिहार के रहने वाले एक शख्स ने फोन पर दी है। उसने खुद को प्रदेश के आरा जिले के जवनिया गांव का निवासी अजय कुमार यादव बताया है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन शुल्का को जान से मारने की धमकी दी गई है। उनको यह धमकी बिहार के रहने वाले एक शख्स ने फोन पर दी है। उसने खुद को प्रदेश के आरा जिले के जवनिया गांव का निवासी अजय कुमार यादव बताया है। उसने बीजेपी सांसद के निजी सचिव शिवस द्विवेदी को फोन लगाया था। इस दौरान आरोपी ने रवि किशन को जान से मारने की बात कही है बल्कि अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है।

सांसद को गोली मारने की दी धमकी

आरोपी अजय यादव ने फोन पर कहा, "रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूँगा।" इसके जवाब में सचिन ने स्पष्ट कहा कि सांसद ने किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक भाषा का उपयोग नहीं किया है। इस पर आरोपी ने भड़कते हुए कहा कि गालियां देने लगा। उसने आगे कहा, "मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूँगा। उसने धमकी के साथ धार्मिक टिप्पणी भी की!"

खेसारी लाल यादव के बयान का किया समर्थन

आरोपी ने इस बातचीत के दौरान भोजपुरी गायक और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव के एक बयान का सपोर्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाए जाएंगे। इसी दौरान आरोपी ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। बीजेपी नेता के सचिव ने इस मामले की शिकायत गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर आरोपी को गिरफ्तार करने की बता कही है।

Created On :   31 Oct 2025 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story