UP Politics: यूपी में एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बयान, कहा- 'एनडीए ने ऐसे प्रत्याशी दिए जो...'

यूपी में एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बयान, कहा- एनडीए ने ऐसे प्रत्याशी दिए जो...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की है और प्रतिक्रियाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि, हम सब संकल्प पत्र लेते हैं कि लौह पुरुष के बताए रास्ते पर चलने का काम करेंगे। सपा चीफ ने कहा है कि भरोसा दिलाता हूं हम सब लोग एक ही विचारधारा पीडीए के साथ मिलकर बदलाव लाने का काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एसआईआर के वक्त जब हर वोटर की एक्सरसाइज हो रही है तभी ही एक कॉलम और बढ़ा दिया जाए जिससे प्राइमरी जातीय जनगणना की जा सके।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने कहा है, एसआईआर के वक्त जब हर वोटर कि एक्सरसाइज हो रही है तब एक कॉलम और बढ़ाकर प्राइमरी जातीय जनगणना भी की जाए। साथ ही उम्मीद है कि सरकार इस बात को मानेगी और हमारा सुझाव लागू करेगी। जो मुद्दे बिहार में उठाए जा रहे हैं कि इतने साल से सरकार क्या कर रही थी।

अखिलेश ने दिया सुझाव

अखिलेश यादव ने ये भी सुझाव दिया है कि, जब एसआईआर हो रही है तो उत्तर प्रदेश में एसआईआर एक बहुत ही बड़ी एक्सरसाइज है। जहां पर सरकार के अधिकारी हर घर पर जाएंगे और हर वोटर से संपर्क होगा। साथ ही पॉलिटिकल पार्टी के लोग भी जुड़ेंगे। वो भी अपनी वोटर लिस्ट ठीक कराने के लिए बीएलओ के साथ संपर्क रखेंगे। उस वक्त हम लोग मांग करते हैं कि जब इतनी बड़ी एक्सरसाइज हो रही है और हर वोटर की इतनी बड़ी वोटर लिस्ट बनेगी तो जो जरूरी डाटा हम चाह रहे हैं उसके लिए सिर्फ एक ही कॉलम बढ़ाना होगा।

एनडीए उम्मीदवार पर क्या बोले अखिलेश?

इन सबके अलावा, अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए ने प्रत्याशी ऐसे दिए हैं जो बड़े अव्वल दर्जे के बदमाश रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर जो आज दूसरे दलों को घेरा जा रहा है और इतनी बड़ी घटना होरही है तो इससे ही पता चल जाता है कि लॉ एंड ऑर्डर क्या है।

Created On :   31 Oct 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story