Telangana News: तेलंगाना में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ली मंत्री पद की शपथ, बीजेपी ने जताई आपत्ति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उनको राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें शपथ दिलाई थी। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैबिनेट में शामिल करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इस पर बीजेपी ने भारी आपत्ति जताई है। बीजेपी ने इसको आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
 यह भी पढ़े -सपा सत्ता में आई तो नहीं की जाएगी 'बदले' की कार्रवाई, मेरा मजहब मुझे इसकी इजाजत नहीं देता  आजम खान
यह भी पढ़े -सपा सत्ता में आई तो नहीं की जाएगी 'बदले' की कार्रवाई, मेरा मजहब मुझे इसकी इजाजत नहीं देता  आजम खान
बीजेपी का क्या है कहना?
बीजेपी के चुनाव आयोग मामला समिति के अध्यक्ष मर्री शशिधर रेड्डी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह को रोकने की भी मांग की है। बीजेपी ने कहा है कि, अजहरुद्दीन को मंत्री बनाना जुबली हिल्स के उपचुनाव से पहले वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश है। मर्री शशिधर रेड्डी ने कहा है कि अजहरुद्दीन जुबली हिल्स के वोटर हैं और साल 2023 में कांग्रेस से उम्मीदवार भी थे। ऐसे में ये फैसला मतदाताओं को एक वर्ग विशेष के पक्ष में झुकाने का प्रयास है। बीजेपी ने इस कदम को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
 यह भी पढ़े -राष्ट्रीय एकता दिवस एक विचार से लेकर विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनने तक की पूरी कहानी
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय एकता दिवस एक विचार से लेकर विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनने तक की पूरी कहानी
कांग्रेस ने दिया जवाब
कांग्रेस ने बीजेपी की प्रतिक्रिया पर तीखा निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी एक प्रमुख अल्पसंख्यक नेता को कैबिनेट में आते नहीं देख सकती है। वह जुबली हिल्स में सांप्रदायिक भावनाएं भड़क रही हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया है कि वे भारत राष्ट्र समिति के साथ गुप्त समझौता भी कर रही है, जिससे कांग्रेस को धर्मनिरपेक्ष छवि को मजबूत करने से रोका जा सकता है।
Created On :   31 Oct 2025 3:42 PM IST













