Bihar Politics: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में आपस में भीड़े बीजेपी-जेडीयू समर्थक, ऐसे सुलझाया मामला

- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में गरमाया माहौल
- कार्यकर्ताओं को नेताओं ने हाथ जोड़कर किया शांत
- दारौंदा विधानसभा सीट पर हुआ था उपचुनाव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता एक्टीव हो गए हैं। इस वक्त एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में यह सम्मेलन आज मंगलवार को दारौंद विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, जहां पर इसका कार्यक्रम ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया। इसमें मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए और उनकी मौजूगी में एनडीए कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपस में क्यों भिड़े कार्यकर्ता
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक कविता सिंह अपने समर्थकों और अपने पति अजय सिंह के साथ पहुंची, जहां पर पहले से ही बीजेपी विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक के समर्थकों ने व्यास सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं, दूसरी ओर अजय सिंह और कविता सिंह के समर्थकों ने अजय कविता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इन्हीं नारेबाजी में मामला गरर्माता गया। फिर धीरे-धीरे दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। बता दें कि कविता सिंह जेडीयू पार्टी की नेता है और व्यास सिंह बीजेपी से विधायक है।
दोनों नेताओं ने अपने समर्थकों को समझाया
मामला बिगड़ने के बाद दोनों नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों को हाथ जोड़कर समझाया। बता दें कि दारौंदा सीट से पहली बार जेडीयू नेता अजय सिंह की मां जगमातों देवी विधायक बनी थी, लेकिन किसी कारण वस उनका निधन हो गया। इसके बाद चुनाव आयोग उपचुनाव करवाया। इस चुनाव में जेडीयू नेत्री कविता सिंह ने चुनाव लड़ा और विधायक बनी। इसके अगले चुनाव में एनडीए ने कविता सिंह को उम्मीदवार घोषित किया। इससे व्यास सिंह पार्टी से बगावत हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़ा। इसमें जेडीयू नेता को हार का सामना करना पड़ा। व्यास सिंह ने चुनाव जीतने के बाद फिर से बीजेपी में शामिल हो गए।
Created On :   16 Sept 2025 10:07 PM IST