राष्ट्रीय: तेजस्वी की नहीं गलेगी दाल, बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में उपेंद्र कुशवाहा

तेजस्वी की नहीं गलेगी दाल, बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में  उपेंद्र कुशवाहा
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। केंद्र और अन्य राज्यों से बड़े नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी को बेहतर विकल्प साबित करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में एनडीए नेता और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता का रुझान साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में है।

पटना, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। केंद्र और अन्य राज्यों से बड़े नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी पार्टी को बेहतर विकल्प साबित करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में एनडीए नेता और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता का रुझान साफ तौर पर एनडीए के पक्ष में है।

कुशवाहा ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर कहा कि यह स्वाभाविक है, चुनाव का समय है और बेहतर से बेहतर रणनीति बनानी होगी। प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो राज्य को विकास की बड़ी सौगातें देकर जाते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह का भी दौरा होगा और पार्टी नेताओं के बीच रणनीति को लेकर विमर्श किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए का लक्ष्य 225 सीट जीतने का है और इसे प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें किसी तरह की देरी नहीं होगी। अभी औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुसपैठियों वाले बयान का समर्थन करते हुए कुशवाहा ने कहा कि बाहर से आने वाले अनधिकृत लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें वापस जाना ही चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह बिल्कुल सही कहा है।

प्रधानमंत्री के मंच पर पप्पू यादव की मौजूदगी से जुड़े सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई विशेष अर्थ निकालने की आवश्यकता नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर पार्टी चुनाव से पहले तैयारी करती है और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करती है, लेकिन इस बार तेजस्वी यादव की दाल नहीं गलने वाली है। जनता एनडीए के पक्ष में है और एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी।

जीतन राम मांझी के ब्राह्मण समाज से जुड़े विवादित बयान पर कुशवाहा ने कहा कि इसका जवाब मांझी जी खुद ही देंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के सभी नेताओं को मर्यादा का ध्यान रखते हुए बयान देना चाहिए, क्योंकि गलत संदेश गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story