नई दिल्ली: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात
  • राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
  • चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर गए थे राम गुलाम
  • अयोध्या पहुंचकर राममंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात करने से पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम चार दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड भी गए थे। राम गुलाम ने यूपी के अयोध्या पहुंचकर राममंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

आपको बता दें मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 सितंबर से 8 दिन की भारत यात्रा पर है। इस दौरान, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , पीएम मोदी से मुलाकात की। डॉ. रामगुलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा हुई। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भारत के कई इलाकों का दौरा किया। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि डॉ. रामगुलाम की यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच मज़बूत और स्थायी संबंधों को और अधिक मज़बूत करेगी।

Created On :   16 Sept 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story