इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा: एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंदा, 2 की मौत, कई घायल, CM मोहन यादव ने घटना पर जताया शोक

- मध्यप्रदेश के इंदौर मे दर्दनाक सड़क हादसा
- एयरपोर्ट रोड पर ट्रक ने एक दर्जन से ज्यादा को रौंदा
- हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, कई घायल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार रात को दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षकनगर के पास अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल की बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने 10 से 15 लोगों को रौंदा। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक के नीचे एक बाइक फंस गई थी। इसके बाद ट्रक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर ले गई थी। इसके चलते बाइक में आग लग गई और ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया। इस घटना की जानकारी मिलने के फौरन पुलिस और दमकल विभाग की टीम एक्शन में आ गई। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाकों को सील कर दिया है। साथ ही स्थिति पर नियंत्रण बनाने की कोशिश की जा रही है।
ट्रक के अगले हिस्सा में फंसा युवक
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद ट्रक ने एक अस्पताल के पास एक व्यस्त रूट पर ई-रिक्शा समेत कई वाहनों से जाकर भिड़ गया था।
बता दें, इस दौरान ट्रक के अगले हिस्से में एक युवक के फंसने से उसकी मौत हो गई। आग लगने से ट्रक भी जलकर खाक हो गया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने लड़के के जलते शरीर को ट्रक से अलग किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस भयानक और दर्दनाक हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। घटनास्थल के पास मौजूद लोग फौरन घायलों की मदद के लिए जुट गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, ट्रक की टक्कर से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मृतकों का शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मंजर यह था कि सड़कों पर शवों के टुकड़े भिखरे पड़े थे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर सड़क दुर्घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में हुए सड़क दुर्घटना के बारे में दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं।"
इंदौर सड़क दुर्घटना के बारे में कई प्रत्यक्षदर्शियों ने चौंकाने वाली चीजों का खुलासा किया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे और ड्राइवर नशे की हालत में था। अचानक ट्रक के टायर से धुआं और आग निकलने लगी, जिसके बाद उसने लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। कई लोग गिरते चले गए।
Created On :   15 Sept 2025 11:55 PM IST