Air Pollution: जहरीली हवा ने दिल्लीवासियों की बढ़ाई मुसीबत! सांस लेना हो रहा मुश्किल, विजिबिलिटी ना के बराबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में ठंड का दौर जारी है। साथ ही प्रदूषण का भी विक्राल रूप देखने को मिल रहा है। प्रदूषण की मार सबसे ज्यादा कोई झेल रहा है तो वो राजधानी दिल्ली है। दिल्ली और उसके पास के इलाके बहुत ही खराब हैं और लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण के चलते मौसम विभाग की तरफ से कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों तक कोहरा छाया रहेगा और इलाकों में विजिबिलीटी भी काफी ज्यादा लो दर्ज की जाएगी। विजिबिलिटी के कम होने का सीधा असर यातायात परेशानियों में नजर आएगा।
प्रदूषण कम करने के लिए आईटीओ पोल पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम
शहर में जहरीले स्मॉग की एक परत जम गई है, जिसके चलते प्रदूषण कम करने के लिए ITO पोल पर मिस्ट स्प्रे सिस्मट लगा है और वो सिस्टम काम कर रहा है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 409 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े -कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा, निशाने पर कई मीडिया संसथान
निजामुद्दीन
राजधानी में जहरीले स्मॉग की परत छाई हुई है। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के दावे के मुताबिक, निजामुद्दीन इलाके के आस-पास एक्यूआई 351 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
यह भी पढ़े -बॉक्स ऑफिस पर आया धुरंधर' का तूफान, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ उड़ी हवा में, 14वें दिन वर्ल्डवाइड कर डाला इतना कलेक्शन
एम्स
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के दावे के मुताबिक, एम्स के आस-पास एक्यूआई 351 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
Created On :   19 Dec 2025 11:59 AM IST













