प्राकृतिक आपदा: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही, होटल ढह गए, कई दुकानें बह गए गई

  • उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही
  • राहत और बचाव कार्यों में जुटी प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य आपातकालीन टीमें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही हुई, भारी बारिश से कारलीगाढ़ नदी में बाढ़ आ गई, जिससे भारी नुकसान होने की खबर है। बताया जा रहा है कि कई दुकानों और संपत्तियों को इससे भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। दो लोगों के लापता होने की खबर है और उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है। सीएम धामी देहरादून में अतिवृष्टि से हुए जलभराव एवं भू-कटाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर दुख जताया। उन्होंने प्रशासन को राहत कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं। नदी के किनारे स्थित दर्जनों दुकानें या तो पूरी तरह नष्ट हो गईं या बह गईं। इसके अलावा, बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण दो होटल भी ढह गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए साझा किया है, जिसमें बादल फटने के बाद आई भारी तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर सीएम धामी से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, आपके मार्गदर्शन और सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य और अधिक गति से संचालित हो रहे हैं। स्वयं भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहा हूँ। आपदा के इस कठिन समय में हम प्रभावित परिवारों के साथ पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं एवं उन्हें हर सम्भव सहायता पहुंचा रहे हैं।

Created On :   16 Sept 2025 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story