UP News: यूपीवासियों के लिए सीएम योगी ने बड़े तोहफे का किया ऐलान, दिवाली से पहले 5 साल तक के सभी ई-चालान पर मिली छूट

यूपीवासियों के लिए सीएम योगी ने बड़े तोहफे का किया ऐलान, दिवाली से पहले 5 साल तक के सभी ई-चालान पर मिली छूट
  • दिवाली से पहले यूपी के सीएम ने दी बड़ी सौगात
  • 5 साल तक के सभी ई चालान होंगे माफ
  • अब तक करीब 12.93 लाख चालान थे लंबित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने दिवाली से पहले ही प्रदेश के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। परिवहन विभाग ने साल 2017 से 2021 तक के सभी गैर-ई चालानों को खत्म करने का ऐलान किया है। अगर आपका चालान मामला कोर्ट में लंबित था तो अब पोर्टल पर 'Disposed-Abated' लिखकर आएगा। अगर कार्यालय में मामला लंबित था और समय सीमा निकल चुकी है तो 'Closed-Time-Bar' लिखकर आएगा। इन चालानों से जुड़े सभी फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर जैसे अवरोध भी हटा दिए जाएंगे। लेकिन, टैक्स से संबंधिता चालानों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

कितने दिन में पूरी होगी प्रक्रिया?

बता दें, विभाग के मुताबिक ये पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में 30 दिन लगेंगे। इसके बाद ही वाहन स्वामी पोर्टल पर जाकर अपनी चालान स्थिति चेक कर पाएंगे। अगर आपका चालान मामला कोर्ट में लंबित था तो अब पोर्टल पर 'Disposed-Abated' लिखकर आएगा। अगर कार्यालय में मामला लंबित था और समय सीमा निकल चुकी है तो 'Closed-Time-Bar' लिखकर आएगा। विभाग ने साफ-साफ कह दिया है कि, ये केवल क्लोजर है, जिसे किसी को भी रिफंड भी नहीं मिलेगा और ना ही पुराने चालान दोबारा खोले जाएंगे।

कितने चालान हुए प्रभावित?

2017 से 221 के बीच करीब 30.52 लाख ई-चालान बने थे। जिसमें से 17.59 लाख चालानों का निस्तारण हो चुका है और अब भी 12.93 लाख चालान लंबित हैं। लंबित चालानों में भी 10.84 लाख मामले कोर्ट में हैं और 1.29 लाख मामले ऑफिस में ही पेंडिंग हैं। इन सभी को डिजिटली ही हैंडल करना होगा।

परिवहन आयुक्त का क्या है कहना?

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह का कहना है कि, ये निर्णय कानून सही है। साथ ही जन हितैषी और पारदर्शी प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ नागरिकों के आराम, सुरक्षा और सम्मानजनक सेवा मिल पाए। सभी अधिकारियों और कर्चमारियों को समय सीमा से पहले ही इस काम को पूरा करना होगा।

Created On :   16 Sept 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story