- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- अब केंद्र सरकार करेगी खजुराहो का...
अब केंद्र सरकार करेगी खजुराहो का विकास : अल्फोंस
डिजिटल डेस्क खजुराहो । केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के.जे. अल्फोंस ने कहा है कि खजुराहो को विश्व में अनूठी पहचान दिलाने एवं पर्यटकों की भावनाओं के अनुरूप अब खजुराहो का विकास केंद्र सरकार करेगी। भारत सरकार ने देश भर में से 10 पर्यटक (आइकॉन)स्थलों को चिन्हित किया है जिनको पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना है उक्त 10 स्थलों में खजुराहो को भी शामिल किया गया है जिसके संदर्भ में खजुराहो के होटल झंकार में शाम 5.30 बजे मध्यप्रदेश पर्यटन विकाश निगम द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के.जे. अल्फोंस,भारत पर्यटन डी.जी.सत्यजीत राजन,मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के मैनेजिंग डारेक्टर हरिरंजन राव,मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की छवि भारद्वाज,खजुराहो सांसद-नागेन्द्र सिंह,राजनगर विधायक-विक्रम सिंह,न.प.अध्यक्ष-कविता सिंह,सागर कमिश्नर-आशुतोष अवस्थी,कलेक्टर छतरपुर-रमेश भंडारी,पुलिस अधीक्षक-विनीत खन्ना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय गाइडों,होटल व्यवसायी, ट्रेवल एजेंसियों और सभी अन्य पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों सामाजिक संस्थाओं की भी मौजूदगी रही।
आसपास के स्थलों का भी होगा विकास
बैठक में भारत पर्यटन विभाग से आये उमर खान ने आने वाले समय में खजुराहो को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर बिस्तार से प्रस्तुति दी,इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि खजुराहो को विकसित करने के साथ हो आसपास के स्थलों को भी विकसित करना पड़ेगा और इसके लिए प्राथमिकता से प्रयास किये जायेंगे आपसभी लोगों को इस बारे में जो सुझाव उपयुक्त लगें उन्हें हम आनेवाले समय में जोड़ेंगे,खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह ने कहा कि खजुराहो को जिन व्यवस्थाओं से जोड़कर रखा गया लेकिन ये महज औपचारिक ही साबित रहा अब समय आ गया कि खजुराहो को विश्व स्तर की पहचान दिलाने के प्रयास चालू हो जाएंगे।
इन्होंने दिए सुझाव
बैठक में विधायक,न.प.अध्यक्ष,स्थानीय गाइडों,पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों ने भी अपने अपने सुझाव दिए जिनमें हवाई मार्ग,रेलमार्ग तथा सड़कमार्ग को जल्दी से जल्दी जोडऩे की बात सामने आई तो वहीं आसपास के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया,साथ ही स्वास्थ सुविधाएं विश्व स्तरीय बनाने की बात सामने आई,सबसे गंभीर समस्या मंदिरों के क्षरण की गाइड ब्रजेन्द्र सिंह ने रखी,लगातार घट रहे विदेशी पर्यटन पर भी चिंता व्यक्त की गई,पर्यटन व्यवसाय से महिलाओं को जोडऩे की भी बात सामने आई,स्थानीय बुन्देली संस्कृति को भी बढ़ावा देने पर बल दिया गया,उक्त बैठक में श्यामेन्द्र सिंह,अविनाश तिवारी,जीतेन्द्र लवानिया,अनुज शुक्ल,अलौकिक खरे,राजेन्द्र सिंह,मेहरून निशा,वीरेन्द्र तिवारी,बलबीर गौतम,शैलेश सिंह,हृदेश पाठक सहित अन्य लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे।
Created On :   14 Feb 2018 1:46 PM IST