- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- औरंगाबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना...
औरंगाबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 128 का इजाफा, आंकड़ा बढ़कर हुआ 6641
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में रविवार सुबह 128 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिससे आंकड़ा 6641 पर पहुंच चुका है । इनमें 3100 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। जबकि 3241 पर उपचार जारी है। अभी तक 300 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
मनपा क्षेत्र में मिले 85 मरीज
म्हाडा कॉलोनी, धुत अस्पताल समीप (1), घाटी परिसर (1), हिलाल कॉलनी (1), बेगमपुरा (1), हर्सुल (1), सातारा परिसर (2), संजय नगर (2), द्वारकापुरी (1), पद्मपुरा (4), आकाशवाणी परिसर (1), क्रांति चौक (1), पन्नालाल नगर (1), जय विश्वभारती कॉलोनी (1), चेलीपुरा (1), धुत अस्पताल परिसर (1), हनुमान नगर, उल्कानगरी (3), राज नगर (5), शिवाजी नगर (3), शिवशंकर कॉलोनी (1), नारायण कॉलोनी, एन 2(1), चौधरी कॉलोनी (4), बेगमपुरा (2), हडको एन 11 (3), सिडको एन 9 (2), सुरेवाडी़ (2), सारा वैभव (1), एकता नगर (1), अल्पाईन अस्पताल परिसर (3), इमराल्ड सिटी (2), गजानन नगर (1), रेल्वे स्टेशन परिसर (6), पुंडलीक नगर (1), आदि (1), रायगढ़ नगर (1), शिवनेरी कॉलनी (1), जय भवानी नगर (2), एन 4 सिडको (1), पडेगांव (2), न्याय नगर (1), टीवी सेंटर (1), सुभाषचंद्र बोस नगर (1), नेहरू नगर (6), एसीपी ट्रॅफिक ऑफिस परिसर (1), छावनी (1), एन 2 सिडको (2), न्यु हनुमान नगर (1), जय भवानी नगर (1), विशाल नगर, गारखेडा (1) परिसर में मरीज शामिल है।
ग्रामीण क्षेत्र मे मिले मरीज 43
सार्थ सीटी, वालूज (1), अंजटा (1), जय भवानी नगर, बजाज नगर (1), एमआईडीसी वालूज (1), फुले नगर, बजाज नगर (1), सिडको, बजाज नगर (1), पंचगंगा सोसायटी, बजाज नगर (1), सिडको महानगर (1), नीलकमल सो., बजाज नगर (1), वडगांव, बजाज नगर (2), वालूज महानगर (1), त्रिमूर्ती चौक, बजाज नगर (1), वडगांव कोल्हाटी (1), गोल्डन सिटी, वडगांव कोल्हाटी (5), जागृती हनुमान मंदिर परिसर (2), हॉटेल वृंदावन परिसर, बजाज नगर (4), प्रताप चौक, बजाज नगर (1), साजापुर, बजाज नगर (1), कृष्णा कोयना सो., बजाज नगर (3), साई नगर, बजाज नगर (1), दिग्विजय सो., बजाज नगर (1), विश्वविजय सो., बजाज नगर (1), चिंचबन सो., बजाज नगर (1), शिवराणा चौक बजाज नगर (1), इंद्रप्रस्थ कॉलनी, बजाज नगर (1), तोंडोली, पैठण (1), कुंभारवाडा, पैठण (1), मालूंजा (1), वालूज गंगापुर (1), रांजणगांव (1), भेंडाला, तहसील. गंगापुर (1), शिवशक्ती कॉलनी, वैजापुरा (1) से परिसर में मरीज शामिल हैं।
Created On :   5 July 2020 2:29 PM IST