- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में कोरोना संक्रमित...
जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शाम मिली 28 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । नये मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में चाँदमारी तलैय्या निवासी 36 वर्षीय महिला, शास्त्री नगर निवासी 36 वर्षीय पुरुष, पुलिस कॉलोनी मदनमहल निवासी 55 वर्षीय पुरुष तथा सिंधी केम्प भवानी चौक के दो दिन पहले संक्रमित पाये गये व्यक्ति के 70 वर्षीय बड़े भाई शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक मिले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई है । इनमें से 215 स्वस्थ हो गये हैं जबकि 10 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में एक्टिव केस 51 हैं ।
मास्क न पहनने पर नगर निगम ने वसूला तीन हजार रुपये का जुर्माना.
नगर निगम द्वारा आज सोमवार को मदनमहल चौक, कछपुरा, गौतम जी की मडिया गढ़ा बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई में 33 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है । नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची के अनुसार कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार आज की गई कार्यवाही में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ,मुन्ना खान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष गौर,सुश्री अगस्ते एवं अमित विश्वकर्मा सुपरवाइजर कार्यवाही में शामिल थे ।
Created On :   8 Jun 2020 7:21 PM IST