रीवा: एक सितम्बर से आयोजित किया जायेगा हर घर पोषण त्यौहार पूरे माह चलेगी पोषण संबंधी गतिविधियां

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: एक सितम्बर से आयोजित किया जायेगा हर घर पोषण त्यौहार पूरे माह चलेगी पोषण संबंधी गतिविधियां

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा भारत सरकार के निर्देशों के परिपालन एवं जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में जिले में एक से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जावेगा। उक्त अभियान के अन्तर्गत जिले में साप्ताहिक रूप से पृथक-पृथक विषयों पर विभिन्न गतिविधियां एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्यत: चार सप्ताहों में जीवन चक्र एप्रोच के आधार पर पोषण माह जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार की गतिविधियों में प्रथम सप्ताह गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिये, द्वितीय सप्ताह 6 माह से 2 वर्ष के बच्चें, तृतीय सप्ताह 2 से 6 तक के बच्चे तथा चतुर्थ सप्ताह किशोरी बालिकाओं के लिये कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी में कुपोषण को मिटाना है। इस वर्ष पोषण माह दो मुख्य उद्देश्य पर आधारित है। पहला अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी मॉनीटरिंग करना तथा किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान। जिले में इस वर्ष पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। पोषण माह के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों की दैनिक प्रविष्टि भारत सरकार के जन आंदोलन पोर्टल पर की जायेंगी। शासन के निर्देशानुसार पोषण माह के दौरान हितग्राही समूह हेतु खाद्य विविधता, पोषण चुनौतियां एवं पोषण में पुरूषों की भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसी कड़ी में जिला स्तर पर मीडिया संवेदीकरण हेतु क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारी यथा पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूहों द्वारा विभिन्न ग्रामों में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का पोषण एवं परिवार की भूमिका, सही समय पर ऊपरी आहार की शुरूआत और भ्रांतियां, पहले 1000 दिन पोषण के लिये तथा किशोरियों का पोषण मिथक और बाधाओं को दूर करने संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदाय की जायेगी। इसी के साथ जिला/ब्लाक/सेक्टर स्तर पर विभिन्न प्रतियोगितायें, जागरूकता कार्यक्रम, फलदार पौधों का वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेगी। पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियां एवं प्रचार प्रसार कार्यक्रम कोविड-19 का पूर्णत: पालन करते हुए आयोजित की जायेगी।

Created On :   1 Sept 2020 2:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story