- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Officials took stock of the accidental point of the highway from Rewa to Hanumana
रीवा: रीवा से हनुमना तक हाइवे के एक्सीडेंटल प्वाइंट का अधिकारियों ने लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, रीवा। सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण को लेकर नये सिरे से प्रशासनिक कवायद शुरू हुई है। बुधवार को रीवा से हनुमना तक अधिकारियों की टीम ने एक्सीडेंटल प्वाइंट देखे। प्रत्येक प्वाइंट पर रुककर यह देखा गया कि किस कारण से यहां दुर्घटनाएं होती हैं और इसे रोकने के लिये क्या आवश्यकताएं हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प एवं एसपी नवनीत भसीन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर इस मार्ग में स्थित लगभग तीन दर्जन एक्सीडेंटल प्वाइंट को देखा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये आवश्यक प्रबंध करने के लिये संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। नेशनल हाइवे 30 एवं 135 पर किये गए इस भ्रमण के बाद सुधार कार्यों का पालन प्रतिवेदन एक माह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।
डिवाइडर पर अवैध कट्स बनाने वालों पर होगी एफआईआर-
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि हाइवे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हर संभव उपाय किये जाएंगे। डिवाइडर पर अवैध कट्स बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान टिकुरी मोड़, रघुनाथगंज मोड़, पलिया दुबान, डगडौआ, पलिया, पकरा मोड़ सहित मऊगंज में बनाये गए अवैध कट्स बंद कराने के निर्देश दिये गए हैं।
ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर फोकस-
एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से तमाम लोगों की जान चली जाती है। इसकी रोकथाम के लिए ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर काम शुरू किया जा रहा है। जनता का भी इसमें सहयोग आवश्यक है। विभिन्न विभागों की टीम के साथ निरीक्षण किया गया है ताकि खामियों को दूर किया जा सके।
अगले सप्ताह सोहागी मार्ग का होगा निरीक्षण-
बुधवार को जहां रीवा से हनुमना मार्ग का अधिकारियों ने निरीक्षण कर एक्सीडेंटल प्वाइंट देखे हैं, वहीं अगले सप्ताह सोहागी मार्ग में भी इसी तरह अधिकारियों की टीम जाएगी। बुधवार को हुए निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एसपी के साथ जिला पंचायत सीईओ स्वप्रिल वानखेड़े, एडिशनल एसपी विवेक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी मनोज शर्मा, मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी, मनगवां एसडीएम संजीव पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री केके गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये उपाय किये जाएंगे-
> हाइवे की सर्विस रोड से अवैध कब्जा हटाए जाएंगे।
> गिट्टी-पत्थर तथा अन्य वस्तुओं के अवैध भण्डारण को जब्त किया जाएगा।
> डिवाइडर पर बनाए गए अवैध कट्स को बंद किया जाएगा।
> हाइवे से जहां अन्य मार्ग आकर जुड़ते हैं वहां मोड़ से पहले स्पीड ब्रेकर बनेंगे।
> हाइवे में ऐसे स्थानों पर प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम किये जाएंगे।
> रोड क्रासिंग के दोनों ओर ५० मीटर तक बसों और ऑटो खड़ा कर सवारी चढ़ाने-उतारने पर प्रतिबंध लगेगा।
> नेशनल हाइवे में ढावों के सामने अव्यवस्थित रूप से वाहन नहीं खड़े होंगे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी : मुंबई के लिए रीवा को फिलहाल ट्रायल पर मिली ट्रेन
9 साल की उम्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि: अमिताभ बच्चन, अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ बॉलीवुड फिल्म में दिखेंगी रीवा की मायरा
रीवा: गुरू-शिष्य के रिश्ते लगातार हो रहे कलंकित, रीवा के बाद अब सीधी का मामला आया सामने
प्राचार्य पर अश्लील बातों का आरोप: गुरू-शिष्य के रिश्ते लगातार हो रहे कलंकित, रीवा के बाद अब सीधी का मामला आया सामने।
मध्य प्रदेश : रीवा में डिवाइडर से स्कार्पियो टकराने के बाद उछली, 2 की मौत