धार, कुक्षी तथा सरदारपुर अनुविभाग के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर घरों को ईपीसेंटर तथा कन्टेंमेंट एरिया घोषित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
धार, कुक्षी तथा सरदारपुर अनुविभाग के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर घरों को ईपीसेंटर तथा कन्टेंमेंट एरिया घोषित

डिजिटल डेस्क, धार। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने जिले के धार, कुक्षी तथा सरदारपुर अनुविभाग के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजीटिव केस पाए जाने पर घरों को ईपीसेंटर तथा इन घरों के आसपास के क्षेत्र को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया है। श्री सिंह ने अवगत कराया कि धार अनुविभाग के पीथमपुर में इंडस टाउन मकान नंबर ईएम 221, धार जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम माचकदा के जनगणना मकान नंबर 44, ग्राम सेजवाया के नयापुरा में मकान नंबर 49 को ईपीसेंटर घोषित किया गया है। इन घरों की परिधि में आने वाले क्षेत्र पीथमपुर में इंडस टाउन में मकान नंबर ईएम 220 से ईएम 222 तक, ग्राम माचकदा में जनगणना मकान नंबर 44 से 45 तक तथा सेजवाया नयापुरा में मकान नंबर 48 से 51 तक के क्षेत्र को कन्टेमेंट एरिया घोषित किया गया है। इधर कुक्षी में पुनर्वास कॉलोनी वार्ड नंबर 5 के मकान नंबर 206/4, स्वामी नारायण मंदिर के पास मकान नंबर 232,, जम्बु गली वार्ड नंबर 3 मकान नंबर 45 तथा डही जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम उम्मेदपुरा सुरानी मोहल्ला वार्ड नंबर 6 मकान नंबर 92 को ईपीसेंटर घोषित किया गया है। इन मकानों की परिधि में आने वाले क्षेत्र कुक्षी पुनर्वास कॉलोनी वार्ड नंबर 5 के मकान नंबर 206/4 से 206/5 तक, स्वामी नारायण मंदिर के पास मकान नंबर 232 से 233 तक, वार्ड नंबर 3 जम्बु गली मकान नंबर 45 राणाजी के मकान से नारायण के मकान तक तथा डही जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम उम्मेदपुरा में वार्ड नंबर 6 सुरानी मोहल्ला मकान नंबर 91 से 93 तक क्षेत्र का कन्टेमेंट एरिया घोषित किया गया है। उधर सरदारपुर अनुविभाग क्षेत्र में राजगढ़ में चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर मकान नंबर 36, वीर सावरकर मार्ग पर मकान नंबर 117, इंद्रा कॉलोनी में मकान नंबर 86, एमजी रोड सरस्वती ज्ञान मंदिर के पास मकान नंबर 58 तथा भानगढ़ में कुमावत मोहल्ला में मकान नंबर 7 को ईपीसेंटर घोषित किया गया है। राजगढ़ में चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर मकान नंबर 35 से 37 तक, वीर सावरकर मार्ग पर मकान नंबर 116 से 118 तक, इंद्रा कॉलोनी में मकान नंबर 85 से 87 तक, एमजी रोड पर सरस्वती ज्ञान मंदिर के पास मकान नंबर 57 से 59 तक तथा ग्राम भानगढ़ में कुमावत मोहल्ला में मकान नंबर 6 से 8 तक के क्षेत्र को कन्टेमेंट एरिया घोषित किया गया है। श्री सिंह ने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत को निर्देश दिए है कि कन्टेंमेंट एरिया क्षेत्र का सम्पूर्ण सेनेटाईजेशन, आईसीएमआर गाईडलाईन तथा शासन निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। इन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि इस सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनेटाईजेशन प्रतिदिवस दिन में तीन बार किया जावे। साथ ही साफ-सफाई, जल व्यवस्था, कन्टेंमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

Created On :   17 Oct 2020 9:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story