लखनऊ से पैदल चलकर आ रहे मजदूरों में शामिल डेढ़ वर्ष के बच्चे की हुई मौत

One-and-a-half-year-old child killed among workers coming from Lucknow on foot
लखनऊ से पैदल चलकर आ रहे मजदूरों में शामिल डेढ़ वर्ष के बच्चे की हुई मौत
लखनऊ से पैदल चलकर आ रहे मजदूरों में शामिल डेढ़ वर्ष के बच्चे की हुई मौत

डिजिटल डेस्क लवकुशनगर । कोरोना संक्रमण के बीच बाहर मजदूरी करने गए लोग अब अपने घरों को कूच कर रहे हंै। कुछ मजदूर बस और ट्रेनों को छोड़कर पैदल ही चलकर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को देखने को मिला।
लवकुशनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत राजापुर गांव का एक आदिवासी परिवार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर था। कोरोना महामारी के चलते लिए रामप्रसाद आदिवासी अपने परिवार सहित अपने घर के लिए पैदल ही चल दिया। लखनऊ से पैदल चलकर जैसे ही परिवार महोबा रोड केल नदी के पास आया कि राजकुमार के डेढ़ वर्षीय पुत्र अमित की मौके पर अचानक मौत हो गई। इस संबंध में एसडीएम अविनाश रावत से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सभी परिजनों की जांच हो चुकी है। सब स्वस्थ्य हैं। वहीं बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे का काफी दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था।
 

Created On :   9 May 2020 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story