- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- डेढ़ वर्षीय बच्चे की लाठी से पीटकर...
डेढ़ वर्षीय बच्चे की लाठी से पीटकर कर निर्मम हत्या, पिता घायल, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सागर। जिले के भानगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगसपुर में दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। शौच का उलाहना देने पर दो लोगों ने पिता और डेढ़ साल के पुत्र को लाठियों से जमकर पीटा, जिसमें पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार मोहर सिंह आदिवासी के घर आने जाने के रास्ते में उमेश आदिवासी का पुत्र द्वारा पेशाब की गई। जिसका उलाहना देने पर मोहर सिंह की रामसिंह आदिवासी और उमेश आदिवासी के द्वारा लाठियों से मारपीट की गई। मारपीट में मोहर सिंह के सिर में गंभीर चोट आई और उसका डेढ़ वर्ष का पुत्र भगवानसिंह की इसी मारपीट में मौत हो गई।
गोद में शव लेकर पुलिस थाने पहुंचा पिता-
मोहरसिंह ने लहुलुहान हालत में अपने पुत्र का शव गोद में लेकर दस किलोमीटर दूर स्थित पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट की। पुलिस ने धारा 302,323, 34 का अपराध पंजीबद्ध करने के बाद घायल मोहरसिंह को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया तथा बच्चे का पोस्ट मार्टम कराकर कफन का इंतजाम भी कराया। भानगढ़ पुलिस ने गुरूवार को दोनों आरोपी रामसिंह और उमेश को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   3 Oct 2019 11:09 PM IST