2 सौ सीसी कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

One arrested with 2 hundred cc cuff syrup.
 2 सौ सीसी कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार
 2 सौ सीसी कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने कफ सिरप की तस्करी कर रहे युवक को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया,जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  पुख्ता खबर मिलने पर एक टीम को चोरमारी की तरफ रवाना किया गया था। पुलिस कर्मियों ने फौरन नहर के किनारे पहुंचकर घेराबंदी कर ली,इसी दौरान चोरमारी की ओर से एक युवक नहर के किनारे-किनारे आता दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रजनीश सिंह पटेल पुत्र सुरेन्द्र सिंह पटेल निवासी मध्धेपुर थाना चोरहटा जिला रीवा बताया। आरोपी के कब्जे से एक बोरी में 2 सौ सीसी विनसीरेक्स सिरप बरामद हुआ,जिसकी खरीदी और परिवहन के कोई दस्तावेज युवक प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 बी,21,22 और 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। जब्त सिरप की कीमत 24 हजार रुपए आकी गई। इस कार्रवाई में टीआई मनोज सोनी के साथ एसआई शिवनंदन सिंह, आरक्षक चंदन शुक्ला, धर्मेन्द्र पाठक, रविन्द्र दोहरे और सैनिक हीरामणि द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई
 

Created On :   27 March 2020 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story