- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- अनियंत्रित सफारी खाई में गिरी, 1...
अनियंत्रित सफारी खाई में गिरी, 1 मरा 3 घायल

डिजिटल डेस्क सीधी। मझौली थानान्तर्गत ग्राम पांड के सीधी-शहड़ोल मार्ग में एक अनियंत्रित सफारी गाड़ी के खाई में गिर जाने से एक 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मझौली स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि महेंद्र पिता लक्ष्मण प्रसाद तिवारी 32 वर्ष निवासी ग्राम सरैहा, सत्यदेव पिता विश्वम्भर बैगा 25 वर्ष निवासी कंचनपुर उमरिया, बहादुर सिंह व एक फारेस्ट के मुन्सी के साथ सफारी वाहन पर सवार होकर सेमरिहा से मझौली की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सफारी अनियंत्रित होकर पांड सादे के पास बने एक छोटे से खाई में जा गिरी। हादसे में महेंद्र तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
चार साल से फरार दो वारंटी गिरफ्तार
पिछले चार साल से फरार दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बहरी थाना पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत चार साल से फरार आरोपी अजित उर्फ समुधन सिंह पिता विजय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी हटवा एवं सुरेश साकेत पिता रामप्रसाद साकेत निवासी करहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कई बार पकडऩे का प्रयास किया गया था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने पर चालक जयनारायण सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रीवा के विरूद्ध धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Created On :   24 May 2018 1:36 PM IST