ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला की मौत, आधा दर्जन मजदूर घायल

One woman killed, half dozen laborers injured by tractor-trolley overturning
 ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला की मौत, आधा दर्जन मजदूर घायल
 ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला की मौत, आधा दर्जन मजदूर घायल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । चंद्रनगर पुलिस चौकी के शिवराजपुर गौरी पहाड़ी के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार एक महिला श्यामा बाई पति धनीराम उम्र 40 साल निवासी बमारी की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जो ट्रैक्टर-ट्राली पलटी उस ट्राली में लोडर लदा हुआ था। और उसी में मजदूर बैठे हुए थे। ट्रैक्टर लोडर और मजदूरों को लेकर परिहार स्टोन क्रेशर जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। 
लोडर के नीचे दबी महिला मजदूर
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली जो लोडर लदा हुआ था। ट्राली पलटने के बाद लोडर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में श्यामाबाई आ गई और उसकी मौत हो गई। हादसे में दीपा, भग्गा, रीता, विकास, आरती और पिटठा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये सभी बमारी गांव के मजदूर हैं। इनको इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
चालक के साथ मारपीट
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक कल्लू की धुनाई कर दी। लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर चालक कल्लू शराब के नशे में टै्रक्टर चला रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 

Created On :   18 Nov 2019 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story