- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- 40 टैक्सी की जांच में मात्र 2 के...
40 टैक्सी की जांच में मात्र 2 के पास निकला सिटी परमिट , हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाने वाले आपे, आटो और अन्य तरह के टैक्सी वाहनों पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 40 टैक्सियों की जांच की गई तो मात्र दो ही सिटी परमिट की निकलीं। बाकी सभी टैक्सियां ग्रामीण क्षेत्र की परमिट की मिली। जो नियमों को उल्लंघन करते हुए शहर की सड़कों पर फर्राटे भर रही थीं। शहर में चलती मिली ग्रामीण परमिट की सभी टैक्सियों को जब्त कर लिया गया है। नियम विरुद्ध तरीके से चल रही टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस आरटीओ के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।
बगैर फिटनेस के चल रही अधिकांश टैक्सी
जितनी भी टैक्सियों की जांच की गई तो किसी के पास भी कंपलीट दस्तावेज नहीं मिले। इतना ही नहीं जब्त की गई एक भी टैक्सी वाहन के पास फिटनेस का प्रमाण पत्र नहीं मिला। फिटनेस के अलावा कई वाहन बगैर परमिट के ही संचालित होते मिले हैं।
सिटी परमिट की टैक्सियां ही चलेंगी शहर में
यातायात थाना प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा का कहना है कि कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर शहर में उन्हीं आपे, आटो और अन्य टैक्सी वाहनों को ही चलने दिया जाएगा। जिनका परमिट सिटी परमिट है। ग्रामीण परमिट की टैक्सियां अगर शहर के अंदर प्रवेश करते हुए मिलीं तो उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा। कार्रवाई में सुबेदार गैलेंद्र नागेश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Created On :   18 Nov 2019 2:44 PM IST