- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- गैस कटर बैंक की तिजोरी काटकर हुई 14...
गैस कटर बैंक की तिजोरी काटकर हुई 14 लाख से अधिक की लूट
डिजिटल डेस्क सीधी। बैंक की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा तिजोरी काटकर 14 लाख से ज्यादा की राशि पार कर दिये हैं। घटना जिले के मड़वास स्थित मध्यांचल गा्रमीण बैंक की है। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
मड़वास चौकी प्रभारी शेरअली खान से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दरम्यानी रात्रि मध्यांचल ग्रामीण बैंक मड़वास के पीछे दीवाल की खिड़की को तोड़कर अज्ञात चोर बैंक के अंदर घुस गये जिनके द्वारा बैंक की तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 14 लाख 40 हजार 268 रूपये लेकर फरार हो गये। आज मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब जब बैंककर्मी पहुंचे और बैंक का सटर खोलकर अंदर गये तो देखा कि तिजोरी टूटी हुई हैं और उसमें रखे पैसे गायब हैं। जिसकी जानकारी बैंककर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर बैंक पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर बैंक कर्मियों से जानकारी ली। इस दौरान पुलिस द्वारा बैंक परिसर में डाग स्क्वायड की भी मदद ली गई लेकिन चोरों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। बैंक में हुई सेंधमारी को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके से पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ चोरों की धरपकड़ के लिये सक्रिय हो गये हैं।
बंद था सीसीटीव्ही कैमरा व हूटर
मध्यांचल ग्रामीण बैंक में सुरक्षा के लिहाज से तीन सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया है लेकिन यह कैमरा पिछले माह से बंद पड़ा हुआ है। हूटर भी खराब बताया गया है, जिसका लाभ चोरों ने बाखूबी उठाया है। हालांकि रात में चोर जब बैंक के अंदर घुसे तो उन्हें डर था कि सीसीटीव्ही कैमरा चालू होगा जिसके चलते वह कैमरा एवं हूटर के तार को काट दिये। इसके बाद गैस कटर के सहारे तिजोरी को काटकर उसमें रखी राशि को पार कर दिये। यहां बंैक प्रबंधन की लापरवाही उजागर होती है। बैंक में सुरक्षा के लिहाज से लगाये गये कैमरे दुरूस्त रहने चाहिए लेकिन इस ओर ध्यान न देना घोर लापरवाही ही कही जायेगी।
भुगतान के लिये 10 लाख भेजा गया था कैश
बताया गया है कि उपभोक्ताओं के भुगतान के लिये बैंक में सोमवार को मुख्यालय से 10 लाख रूपये भेजा गया था जिसे तिजोरी में बंद कर दिया गया था शेष राशि पहले से तिजोरी में रखी थी। बैंक शाम करीब 6.30 बजे बंद हुआ इसके बाद सभी बैंककर्मी अपने घरों की ओर रवाना हो गये। आशंका जाहिर की गई है कि बैंक पहुंचे 10 लाख की जानकारी चोरों को पहले से हो गई थी। जिस पर वह दरम्यानी रात्रि घटना केा अंजाम दिया है।
इनका कहना है-
बैेंक के पीछे स्थित दीवाल में बनी खिड़की को तोड़कर चोर अंदर आये थे और तिजोरी में रखे 14 लाख 40 हजार 268 रूपये निकाल ले गये हैें। जिसकी जानकारी बैंक पहुंचने पर हमें हुई है।
गिरिराज किशोर अग्रवाल शाखा प्रबंधक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक मड़वास
मध्यांचल बैंक में अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक परिसर में डाग स्क्वायड की मदद ली गई है। पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरों को पकडऩे के लिये गठित टीम के जरिये तलाश की जा रही है।
शेर अली खांन प्रभारी चौकी मड़वास।
Created On :   13 March 2018 7:23 PM IST