युवक को बस ने कुचला : मौत- अपने खेत से लौट रहा था मृतक

Passenger bus crushes a 35 year man who is crossing the road
युवक को बस ने कुचला : मौत- अपने खेत से लौट रहा था मृतक
युवक को बस ने कुचला : मौत- अपने खेत से लौट रहा था मृतक

डिजिटल डेस्क, सीधी। ग्राम हर्दिहा थानांतर्गत चुरहट में घटी एक सड़क दुर्घटना में एक यात्री बस ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। घटना में तेज ठोकर और बस ऊपर से गुजर जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर रीवा से सीधी जा रही कृष्णा बस सर्विस क्र. MP 17 P 0322 जब हर्दिहा स्थित राईस मिल के पास पहुंची तो उसी दौरान अभिषेक उर्फ मैनू सिंह पिता दान बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी हर्दिहा सड़क पार कर रहा था। बस की ठोकर से वह सड़क पर गिर गया और बस का पिछला चक्का उसे कुचलते हुए निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक ग्राम गनौर स्थित अपने खेत गया था जहां से वह वापस घर लौट रहा था। उसके साथ एक और युवक था, दोनों नशे में भी थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके से पहुंची चुरहट पुलिस मृतक युवक के शव पंचनामा उपरांत लाश पीएम के लिये अस्पताल भेजा जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

रेत का अवैध परिवहन करते हुए 2 हाइवा 2 ट्रेक्टर जब्त
रामपुर नैकिन थाना के गुजरेड़ एवं झाला से अवैध रेत निकासी करने करते दो हाइवा, दो ट्रैक्टर पकड़े गये है। मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते अपने हमराह SI धर्मराज सिंह बघेल, SI गौरव नेमा, आरक्षक प्रसन्न मिश्रा, प्रकाश सिंह, धीरेन्द शर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा के साथ सोन नदी के गुजरेड से घाट पहुंचे तो अवैध रेत परिवहन कर रहा हाइवा क्र. MP 17 HH 3801 एवं ट्रैक्टर बिना नंबर का सोनालिका डीआई को सोन घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़ा गया है।

इसी तरह 7 जून 1 बिना नंबर के ट्रैक्टर को ग्राम झाला सोन नदी से अवैध रेत का परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किया गया है। इसी तरह 8 जून को 1 हाइवा वाहन क्रमांक MP 53 HA 1742 को जब्त कर वाहन चालक के विरुद्ध धारा 379, 414 आईपीसी 4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

Created On :   9 Jun 2018 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story