विश्वनाथ कॉलोनी क्षेत्र में पार्षद और उनके साथियों ने बिजली टीम पर किया हमला

people of Vishwanath Colony attack on the team of electricity board
विश्वनाथ कॉलोनी क्षेत्र में पार्षद और उनके साथियों ने बिजली टीम पर किया हमला
विश्वनाथ कॉलोनी क्षेत्र में पार्षद और उनके साथियों ने बिजली टीम पर किया हमला

डिजिटल डेस्क छतरपुर । नौगांव रोड टाटा मोटर्स के सामने विश्वनाथ कॉलोनी क्षेत्र में बकाया वसूली करने एवं कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत मंडल की टीम पर यहां के आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। हमले में टीम के तीन सदस्यों के चोटें आई हैं। घटना की रिपोर्ट मेडिकल परीक्षण के बाद कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस अपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना कर रही है। सहायक अभियंता शहर छतरपुर सरवेश शुक्ला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार राजस्व वसूली एवं कनेक्शन विच्छेदन के दौरान सुरेन्द्र साहू पार्षद एवं उसके अन्य साथियों द्वारा मारपीट की गई। विजली विभाग की टीम में राजेश गुप्ता कनिष्ठ अभियंता, रामलाल पटेल लाइनमैन, रामप्रकाश पाटकर हेलपर, पप्पू सिंह चौहान संविदा हेलपर शामिल थे। रघुराज सिंह पिता राजेन्द्र सिंह का 13 हजार के लगभग बिल बकाया था, जिसका कनेक्शन काटा गया। टीम नौगांव रोड में अन्य कनेक्शन काट रही थी, तभी वाहन क्रमांक एमपी 16 जीए-0926 को आरोपियों ने घेर लिया। एवं स्टाफ के साथ गालीगलौंच एवं मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर सहायक अभियंता सर्वेश शुक्ला ने 100 डायल को सूचना दी तथा स्वयं भी घटना स्थल पर रवाना हुए।
टीम को बंधक बनाया-
सहायक अभियंता सर्वेश शुक्ला ने बताया कि आरोपीगण पूरी टीम को घेरकर बंधक बनाये हुए थे। तथा मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता के साथ ही मारपीट एवं गालीगलौच की। स्टाफ द्वारा बीच बचाव भी किया गया। आरोपियों ने मुख्य सहायक अभियंता का मोबाईल भी छीनकर तोड़ दिया। लगातार विद्युत टीम पर हो रहे हमले से न सिर्फ अधिकारी बल्कि पूरे स्टाफ में दहशत का महौल है। इसके पूर्व सटई रोड में भी इसी तरह की वारदात हुई थी। इस घटना में पुलिस टीम भी काफी विलंब से पहुंची। विद्युत विभाग की टीम का कहना है कि यदि इसी तरह की घटनाएं होती रही तो वे काम नहीं कर पाएंगे। जान जोखिम में डाल कर राजस्व वसूली करना पड़ता है। आरोपियों के खिलाफ के सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने पार्षद सहित आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 353, 332, 294, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

Created On :   15 March 2018 2:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story