फिल्मी हस्ती रजा मुराद को भिखारी के साथ बैठे देखकर चौंक गए लोग

People shocked after seeing Actor Raja Murad sitting with beggar
फिल्मी हस्ती रजा मुराद को भिखारी के साथ बैठे देखकर चौंक गए लोग
फिल्मी हस्ती रजा मुराद को भिखारी के साथ बैठे देखकर चौंक गए लोग

डिजिटल डेस्क, छतररपुर। नामचीन फिल्मी हस्ती तथा अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने वाले बालीवुड कलाकार रजा मुराद को खजुराहो मंदिर के सामने एक भिखारी के साथ बैठा देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए और साचने पर विवश हो गए कि ऐंसा क्या हो गया जो रजा मुराद मंदिर के सामने भिखारी के साथ उसी के जैसे बैठे हुए हैं। लोग अपने दिमागी घोड़े दौड़ा ही रहे थे कि वहां फोटोग्राफर की क्लिक सुनकर लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यह तो फोटो शूट चल रहा है। फिर क्या था लगे हाथ लोगों ने भी अपने चहेते कलाकार के साथ फोटो और सेल्फी लेकर अपना शौक पूरा किया।

किया गया सम्मान
इस संबंध में बताया गया है कि खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में तीसरी शाम को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता सिंह"महारानी"अध्यक्ष नगर परिषद खजुराहो ने मंच से मुम्बई से आये प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद को सम्मानित किया। इस अवसर पर रजा मुराद ने कहा कि खजुराहो में सम्मान मिलना फक्र की बात है। यहां के माहौल को बहुत अच्छा बताते हुए यहां हर बार आने का भरोसा भी दिया।

एहसान कुरैशी ने दी प्रस्तुति
इस मौके पर 20 देशों के दौरे में अपनी प्रस्तुति देने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एहसान कुरेशी ने अपनी प्रस्तुति से सभी को बहुत गुदगुदाया। श्री कुरैशी ने खजुराहो आने के अनुभव को अब तक का सबसे बेहतर बताया। इसी के साथ ही मुम्बई में रहकर अभिनय करने वाली जर्मनी की अभिनेत्री सुजैन ने अपनी हिन्दी भाषा से सभी को प्रभावित किया। साथ साथ अन्य बाहर से आये कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। अभिनेता राजा बुन्देला ने कार्यक्रम का संचालन किया इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाबिर खान सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

बाजार में घूमे
खजुराहो में पिछले 3 वर्षों से चले आ रहे फि़ल्म फेस्टिवल का चौथे वर्ष का आगाज 23 दिसंबर तक होगा अभिनेता रजा मुराद ने खजुराहो के मंदिर का अवलोकन करते हुए बाजार में खरीददारी भी की इस दौरान स्थानीय वासियों तथा खजुराहो आनेवाले पर्यटकों ने श्री मुराद के साथ सेल्फी और फोटो भी खिंचवाए,श्री मुराद ने मतंगेश्वर मंदिर के बाहर बैठे मांगनेवाले से राम राम करते हुए दान देकर फोटो खिंचाया जो लोगों को प्रभावित कर गया।

Created On :   20 Dec 2018 5:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story