अनूपपुर में अब 102 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

Petrol in Anuppur now Rs 102 per liter
अनूपपुर में अब 102 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल
अनूपपुर में अब 102 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

डिजिटल डेेेस्क अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में 102.06 और कोतमा में 102.18 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार चौथे दिन बढ़े हैं। शुक्रवार को पेट्रोल 29 और डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। इससे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 102.15 रुपए और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में 102.06 और कोतमा में 102.18 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। नई बढ़ोत्तरी के बाद महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल का दाम 99.95 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपए और डीजल 81.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस साल दूसरी बार पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर को पार किया है। इससे पहले फरवरी के मध्य में यह 100 रुपए की सीमा को पार किया था। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान 18 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं हुआ था।  दो मई को चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन चार मई को पेट्रोल और डीजल के दामों को तेल कंपनियों ने बढ़ाया था। चार दिन में पेट्रोल 88 पैसे और डीजल एक रुपए महंगा हो चुका है। तेल कंपनियों ने 24 मार्च से 15 अप्रैल के बीच पेट्रोल का दाम 67 पैसे और डीजल का दाम 74 पैसे प्रति लीटर कम किए थे। अब उससे ज्यादा दाम बढ़ चुका है। 
पिछले साल उत्पाद शुल्क बढऩे के बाद ज्यादा बढ़ी कीमतें : पिछले साल मार्च में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया था। इससे पेट्रोल का दाम एक बार में रिकॉर्ड 21.58 रुपए और डीजल का दाम 19.18 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया था। यह दामों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी।

Created On :   8 May 2021 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story